भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफ़ोन ने एक स्पेशल दिवाली कैंपेन शुरु किया है. इस पहल के तहत अगर आप वोडाफ़ोन के ग्राहक हैं और 26 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को वोडाफोन स्टोर जाते हैं तो आपको फ्री गिफ्ट्स और मिठाई दिवाली को और बढ़िया बनाने के लिए उपहार स्वरुप दी जाएँगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
वोडाफ़ोन इस इस पहल से लगता है कि वह अपने यूजर्स को इस स्टाइल में ही दिवाली की शुभकामनाएं दे रहा है. अगर आप दिल्ली NCR में रहते हैं तो आपको बता दें कि इन जगहों पर लगभग 52 स्टोर्स ऐसे हैं जहां आपको ये गिफ्ट्स मिलेंगे.
वोडाफोन के बिजनेस हेड (दिल्ली-एनसीआर) अपूर्व मेहरोत्रा ने बताया कि, कंपनी हमेशा से ही अपने यूजर्स को सबसे बढ़िया सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है, और हम ये भी जानते हैं हर यूजर की अपनी अलग अलग जरूरतें होती हैं और उन्हें अलग अलग तरह के ऑफर चाहिए होते हैं, इसीलिए कंपनी निरंतर उन्हें ये सेवा उनके अनुसार ही देने का प्रयास करती है.”
इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, हम जानते हैं कि दिवाली देश में एक बड़ा त्यौहार है जिसे सभी देशवासी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाती है. और यही सही समय था जब हम लोगों को उनकी खुशियों में थोड़ी और ख़ुशियाँ देने का प्रयास कर रहा हैं और हमें आशा है कि लोगों को ये काफी पसंद भी आयेगा.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
इससे पहले की अगर चर्चा करें तो रिलायंस जिओ की ओर से लाइफटाइम फ्री कॉल्स को कुछ चुनौती देने के लिए वोडाफ़ोन ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि वन अपने यूजर को देशभर में फ्री रोमिंग देगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
दिवाली से शुरू होकर वोडाफ़ोन के यूजर्स देशभर में कहीं भी अपने नंबर से रोमिंग के लिए कोई पैसा नहीं देंगे, ये वोडाफ़ोन की ओर से देशभर में हर जगह फ्री हो गई है. तो अब आपको किसी भी स्पेशल रोमिंग पैक की भी जरुरत नहीं होगी.
यह इसलिए भी किया गया है क्योंकि वोडाफ़ोन अपने 200 मिलियन यूजर्स होने की ख़ुशी जाहिर कर रहा है. हालाँकि यह लग ऐसा रहा है कि रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए वोडाफ़ोन ने अपने यूजर्स को ये नया तोहफ़ा दिया है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400
इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र