कंपनी की योजना के अनुसार, वह 6 से 8 महीने के अन्दर दिल्ली और NCR में 4G सेवा उपलब्ध करवा देगी.
टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफ़ोन ने अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर लिया है और अब वह सारी दिल्ली और NCR में अपनी 4G LTE सेवा देने के लिए तैयार है. इसके लिए कंपनी ने Rs. 1,000 करोड़ का निवेश किया है, इसके तहत कंपनी की दिल्ली-NCR के तहत आने वाली 15,000 साइट्स शामिल हैं. इसके अलावा 600km की हाई कैपेसिटी फाइबर बैकहौल भी नेटवर्क को बढ़िया बनाने के लिए शामिल की गई है. वोडाफ़ोन दिल्ली-NCR में अपनी 4G सर्विस 1800MHz बैंड पर जारी करती है.
इस अपग्रेड के तहत कुछ नई साइट्स को भी शामिल किया गया है और अब नेटवर्क में होने वाली कई और तरह की प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलेगा. वोडाफ़ोन इंडिया दिल्ली-NCR सर्किल के बिज़नेस हेड अपूर्व महरोत्रा ने कहा है कि, “हमारी टीम ने 3200 से ज्यादा टेलीकॉम साइट्स सेटअप की है.”
अब नेटवर्क सेटअप के बेहतर होने के बाद, वोडाफ़ोन की योजना है कि वह सारी दिल्ली-NCR में अपनी 4G सर्विसेज 6 से 8 महीने के अन्दर शुरू कर दे. अब नॉएडा और गाज़ियाबाद जैसे इलाकों में भी वोडाफ़ोन की 4G सर्विस मिलेगी.