वोडाफोन ने 4G स्मार्टफोन को किफायती बनाने के लिये सैमसंग से किया करार

Updated on 04-Jan-2018
HIGHLIGHTS

उपभोक्ता आकर्षक कैशबैक ऑफर का भी उठा सकेंगे फायदा

देश के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने आज मोबाइल हैंडसेट निर्माता सैमसंग के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी सैमसंग 4G स्मार्टफोन की चुनिंदा रेंज को बेहद किफायती कीमत और आकर्षक कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध कराएगी.  सैमसंग के मौजूदा और नए उपभोक्ता Galaxy J2 Pro, Galaxy J7 Nxt या Galaxy J7 Max  में से कोई भी फोन खरीद कर 1500 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.

इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिये प्रीपेड उपभोक्ताओं को 24 महीनों तक 198 रुपये प्रति माह रिचार्ज कराना होगा, जिससे उन्हें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 1GB डाटा मिलेगा. (उपभोक्ता किसी अन्य राशि से भी इस तरह से रिचार्ज करा सकते हैं कि पूरे महीने का कुल खर्च 198 रुपये हो जाए).

वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं को वाडोफोन के रेड प्लान्स में से कोई प्लान चुनना होगा. पहले 12 महीनों के बाद यूजर्स को 600 रुपये का कैशबैक मिलेगा और अगले 12 महीनों के बाद 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस तरह यूजर्स को कुल 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. कैशबैक उपभोक्ताओं के M-Pesa वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा.

इस ऑफर के बारे में बात करते हुए वोडाफोन इंडिया के कन्ज्यूमर बिजनेस के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा कि ‘’ हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता सैमसंग के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोंस पर वोडाफओन सुपरनेट 4G डाटा स्ट्रॉन्ग का लाभ उठाएं, इस साझेदारी के जरिये हम विभिन्न कीमतों के 4G स्मार्टफोंस पर कैशबैक ऑफर लेकर आए हैं, उपभोक्ताओं तक डाटा की पहुंच बढ़ाने और 4G को अधिक सुलभ बनाने के लिये हमने ये पहल की है‘’.

सैमसंग के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रनजीवजीत सिंह के मुताबिक, ‘हमें खुशी है कि वोडाफोन के साथ साझेदारी कर उपभोक्ताओं के लिये ये ऑफर लेकर आए हैं, जिसके तहत उपभोक्ता किफायती दरों पर हमारी लोकप्रिय गैलेक्सी-जे सीरीज के स्मार्टफोन खरीद सकेंगे.’

Connect On :