digit zero1 awards

vodafone ने Jio, Airtel, Idea को टक्कर देने के लिए पेश किया Rs.145 का नया प्लान, दे रहा है डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

vodafone ने Jio, Airtel, Idea को टक्कर देने के लिए पेश किया Rs.145 का नया प्लान, दे रहा है डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स
HIGHLIGHTS

वोडाफोन (Vodafone) का ये नया प्लान एयरटेल (Airtel) के एक प्लान से काफी मिलता जुलता है.

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने बाजार में अपने यूज़र्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत Rs.145 है और इसके तहत यूज़र्स को 2GB डाटा और वोडाफोन  (Vodafone) के अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिल रही है. वोडाफोन  (Vodafone) का ये नया प्लान एयरटेल (Airtel) के एक प्लान से काफी मिलता जुलता है. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

वोडाफोन (Vodafone) का ये नया प्लान 28 दिनों के लिए वैध रहेगा और फ़िलहाल यह ऑफर सिर्फ कुछ ही वोडाफोन (Vodafone) यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. वैसे वोडाफोन ने अभी हाल ही में एक प्लान पेश किया है, इस Rs 346 या Rs 348 की कीमत वाले प्लान के तहत यूज़र्स को रोज़ाना 1GB 4G/3G डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिल रही है. यह ऑफर 28 दिनों के लिए वैध होगा और इसके तहत यूज़र्स को कुल 28GB डाटा मिलेगा.

बता दें कि, एयरटेल (Airtel) ने अभी हाल ही में दो नए प्लान पेश किये थे, Rs  145-149 की कीमत वाले प्लान के तहत यूज़र्स को 2GB 4G डाटा के साथ ही एयरटेल के अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिल रही है. वहीँ एयरटेल (Airtel) के Rs 345-Rs 349 की कीमत वाले प्लान के तहत रोज़ाना 28 दिनों के लिए 1GB 4G डाटा मिल रहा है.  बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo