Vodafone का Rs 999 वाला REDX Postpaid Plan अब आ रहा है Rs 3000 की Exit Fee के साथ, जानें सब कुछ

Vodafone का Rs 999 वाला REDX Postpaid Plan अब आ रहा है Rs 3000 की Exit Fee के साथ, जानें सब कुछ
HIGHLIGHTS

Vodafone ने अपने Rs 999 वाले REDX Postpaid Plan के साथ एक बड़ी एग्जिट फी रखी है

आपको बता देते हैं कि Vodafone का Rs 999 REDX Postpaid Plan लगभग Rs 20,000 के लाभ के साथ आता है, इसी कारण से कंपनी ने इसकी एग्जिट फी के तौर पर Rs 3000 की बड़ी राशि रखी है

हालांकि, यह उन यूजर्स पर लगाया जाएगा, जो भी प्लान लेने के छह महीने के भीतर प्लान को क्विट कर देते हैं

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने पिछले साल 999 रुपये के REDX प्रीमियम प्लान की शुरुआत के साथ पोस्टपेड मार्केट में हलचल मचाई थी। यह प्लान एक साल के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम मेंबरशिप, एक हफ्ते के लिए फ्री इंटरनेशनल रोमिंग पैक आदि जैसे कई रोमांचक फायदों के साथ आता है। चूंकि वोडाफोन द्वारा मानक डाटा के अलावा अतिरिक्त कॉल और एसएमएस के लाभ लंबे समय के लिए दिए जाते हैं, इसलिए टेल्को ग्राहकों से निकास शुल्क (एग्जिट फी) ले रहा है।

इस REDX पोस्टपेड प्लान को चुनने वाले वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को 3,000 रुपये एक्जिट फी के रूप में देने होंगे, हालांकि, यह उन यूजर्स पर लगाया जाएगा, जो भी प्लान लेने के छह महीने के भीतर प्लान को क्विट कर देते हैं। आपको बता देते हैं कि Vodafone का Rs 999 REDX Postpaid Plan लगभग Rs 20,000 के लाभ के साथ आता है, इसी कारण से कंपनी ने इसकी एग्जिट फी के तौर पर Rs 3000 की बड़ी राशि रखी है। 

वोडाफोन ने इस महीने की शुरुआत में REDX पोस्टपेड ऑफर पेश किया था और यह अद्वितीय लाभ के साथ आता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, वोडाफोन का कहना है कि REDX पोस्टपेड प्लान के साथ 20,000 रुपये के लाभ (पूरे REDX प्लान लाभ शामिल हैं)। वोडाफोन इन लाभों की पेशकश कर रहा है, यह कहता है कि प्लान छोड़ने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये के निकास शुल्क देना होगा।

वोडाफोन का कहना है कि, “REDX आपको एक सुपीरियर और ट्रुअली अनलिमिटेड डाटा अनुभव के साथ 20,000 रुपये से अधिक का लाभ प्रदान करता है। ये सभी लाभ आपको पहले ही दिन से उपलब्ध हैं। इसमें आपको कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं दी जा रही है। इसमें कोई भी छिपी हुई स्थिति भी नहीं है। यही कारण है कि यह प्लान पहले छह महीनों के लिए 3,000 रुपये के निकास शुल्क के साथ आता है।”

जैसा कि आप देख सकते हैं, वोडाफोन उन ग्राहकों से 3,000 रुपये चार्ज करेगा जो REDX प्लान चुनने के पहले छह महीनों के भीतर किसी अन्य पोस्टपेड प्लान या किसी अन्य ऑपरेटर में शिफ्ट होना चाहते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आप वोडाफ़ोन से बाहर किसी अन्य प्लान को बदलना चाहते हैं या अपना नंबर डिस्कनेक्ट करते हैं या REDX को सक्रिय करने के छह महीने के भीतर प्रीपेड प्लान में माइग्रेट करते हैं, तो आपसे 3,000 रुपये का निकास शुल्क लिया जाएगा। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo