वोडाफोन का Rs 597 प्रीपेड प्लान लम्बी अवधि के साथ ऑफर करता है 10GB डाटा
वोडाफोन का Rs 597 की कीमत में आने वाला प्लान खासतौर से कॉलिंग पर केन्द्रित है और इस प्लान में यूज़र्स को 10GB डाटा का लाभ मिलता है।
इस समय टेलिकॉम ऑपरेटर्स में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़-सी लगी हुई है और रोज़ाना कम्पनियां एक नए प्लान के साथ हाज़िर हो रही हैं। इन प्लान्स में कुछ प्लान्स ऐसे हैं जो लम्बी अवधि के लिए जाने जाते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो कम अवधि के लिए आते हैं लेकिन शानदार बेनेफिट्स ऑफर करते हैं। आज हम बात कर रहे हैं वोडाफोन के 597 रूपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान की, जो कि लम्बी अवधि ऑफर करता है। फीचर फोन यूज़र्स के लिए इस प्लान की वैधता 168 दिन की है और स्मार्टफोन यूज़र्स को इस प्लान की वैधता 112 दिन है।
वोडाफोन Rs 597 प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में वैसे तो डाटा बेनिफिट भी मिल रहा है लेकिन मुख्य रूप से यह प्लान कॉलिंग पर केन्द्रित है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, 10GB 4G/3G डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं, इस प्लान की वैधता 112 दिनों की है। हालांकि वोडाफोन के इस प्लान में यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट्स और प्रति सप्ताह 1000 मिनट्स का उपयोग कर सकते हैं।
Vodafone का यह प्लान कम्पनी के 4G सर्कल्स में उपलब्ध हैं। उदाहरण के लिए बात करें वोडाफोन के Rs 159 प्लान तो यह प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है और यह प्लान भी केवल कम्पनी के 4G सर्कल्स में ही पेश किया गया था।
एयरटेल Rs 597 प्लान
यह प्लान एयरटेल के 597 रूपये के प्रीपेड प्लान को टक्कर देता है। एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (बिना किसी FUP लिमिट के साथ), प्रतिदिन 100 SMS और 10GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है। इसके अलावा रिलायंस जियो का 594 रूपये का प्लान उपलब्ध है लेकिन यह प्लान केवल जियोफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। जियो प्लान में समान लाभ 6 महीने की अवधि के लिए मिलता है।