वोडाफोन और भारती एयरटेल पोस्टपेड सेगमेंट में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। वोडाफोन REDX प्रीमियम पोस्टपेड की पेशकश के लॉन्च ने यूके-आधारित टेल्को को उद्योग में ऊपर उठाया। वोडाफोन की तीन अलग-अलग प्रकार की पोस्टपेड प्लान्स हैं- सिंगल यूजर्स के लिए, एक परिवार के लिए और 999 रुपये वाला प्रीमियम प्लान है। कंपनी के पास पोस्टपेड प्लान भी हैं जो आईफोन फॉरएवर सब्सक्रिप्शन के साथ शिप करते हैं- एक ऐसा फीचर जो एप्पल आईफोन के लिए बेहद काम आएगा, उपयोगकर्ताओं को इस प्लान में मिल रहा है।
इसके अलावा, वोडाफोन RED परिवार के प्लान्स सिर्फ 598 रुपये से शुरू होती है, जबकि व्यक्तियों के लिए पोस्टपेड प्लान 399 रुपये से शुरू होते हैं और वे सभी तरह से 999 रुपये तक जाते हैं। अभी ऑफर पर एक प्रीमियम परिवार के प्लान भी है और इसकी कीमत 999 रुपये है। वोडाफोन पोस्टपेड प्लान एक साल के लिए मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, मुफ्त अमेजन प्राइम मेंबरशिप, ZEE5 सब्सक्रिप्शन और इसी तरह की लंबी अवधि के लिए आते हैं।
वोडाफोन Rs 399 RED postpaid plan में अब यूज़र्स को 40GB डाटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग एक महीने के लिए दी जा रही है। यूज़र्स को अब 150GB डाटा अब अलग से दिया जा रहा है। इस बात की जानकरी TelecomTalk ने दी है। इस तरह टोटल डाटा यूज़र्स को 190GB मंथली मिलेगा।
150GB अतिरिक्त डाटा की वैलिडिटी 6 महीने है। वहीँ Vodafone website पर इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। ऐसे में आप प्लान को लेने से पहले अपने ऑपरेटर के बारे में जान लें। Rs 399 RED postpaid plan कई ऑफर्स के साथ आता है। 200GB data के साथ एक साल के लिए Vodafone Play subscription भी यूज़र्स को इसमें मिलता है। साथ ही यूज़र को Mobile Insurance और Zee5 subscription भी (Rs 999 की कीमत वाले) मिलते हैं।
कंपनी ने रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने कुछ RED postpaid plans के लिए मल्टीपल कनेक्शन भी उपलब्ध कराये हैं। Vodafone Rs 598, Rs 749 और Rs 999 प्लांस भी मल्टीपल कनेक्शन के साथ आते हैं।
Rs 598 पैक में 2 कनेक्शन मिलते हैं जहाँ प्राइमरी और सेकेंडरी मेंबर्स को 50GB और 30GB data हर महीने मिलता है। Rs 749 plan में डाटा 3 यूज़र्स के बीच शेयर होता है। Rs 999 plan के डाटा को वहीँ 5 यूज़र्स के बीच शेयर किया जा सकता है।