digit zero1 awards

Jio को टक्कर देने के लिए Vodafone दे रहा है Rs. 352 में 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio को टक्कर देने के लिए Vodafone दे रहा है Rs. 352 में 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
HIGHLIGHTS

इस Rs. 352 की कीमत वाले पैक में 56 दिनों के लिए रोज़ाना 1GB डाटा मिलेगा.

Vodafone ने अभी भी Jio के आगे हार नहीं मानी है और इसी के चलते Vodafone ने अपने यूजर्स को नया गिफ्ट दिया है. दरअसल Vodafone अपने यूजर्स के लिए अपना सुपर ऑफर के बार फिर से लेकर आया है. Vodafone के सुपर ऑफर के तहत यूजर्स को Rs. 352 में 56GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इस Rs. 352 की कीमत वाले पैक में 56 दिनों के लिए रोज़ाना 1GB डाटा मिलेगा. साथ ही कंपनी इस ऑफर को अगले एक साल तक देने के लिए भी वादा कर रही है. Vodafone अपने इस ऑफर के बारे में SMS के जरिये जानकारी दे रहा है और हमे भी SMS के जरिये ही इस ऑफर के बारे में पता चला है. कंपनी ने कुछ समय पहले भी यह ऑफर पेश किया था.

आपको बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने Jio Dhan Dhana Dhan ऑफर पेश किया है. इस नए ऑफर के तहत Jio अपने ग्राहकों को Rs. 309 और Rs. 509 के रिचार्ज पर अगले तीन महीनों के लिए अपनी सभी सेवायें फ्री दे रही है. Rs. 309 में हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा, साथ ही फ्री कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, वहीँ Rs. 509 के रिचार्ज  पर हर दिन 2GB 4G डाटा मिलेगा, साथ ही फ्री कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. दोनों प्लान्स की वैधता तो 28 दिन की है, लेकिन ग्राहकों को 84 दिनों तक रीचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. हालाँकि जिन जियो ग्राहकों ने रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है या कोई पहली बार जियो सिम ले रहा है, तो उनके लिए Rs. 309 वाले पैक की कीमत Rs. 408 (Rs. 99 जियो प्राइम मेंबरशिप वाले) होगी, और Rs. 509 वाले पैक के लिए Rs.608 का देने होंगे.

आपको बता दें कि, अभी कल ही ट्राई के आदेश पर Jio ने आधिकारिक तौर पर Jio Summer Surprise ऑफर को वापस लिया है. 

Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo