इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिल रही है. इसके तहत रोजाना 250 मिनट्स कालिंग की जा सकती है और हर हफ्ते 1000 मिनट्स कालिंग की जा सकती है.
वोडाफोन ने अब अपने Rs. 198 की कीमत वाले प्रीपेड रिचार्ज को बदलाव के साथ पेश किया है. अब इस प्लान के तहत यूजर को रोजाना 1.4GB 4G/3G डाटा मिल रहा है. पहले इस प्लान में रोजाना सिर्फ 1GB डाटा ही मिलता था. इस नए प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की सुविधा भी मिल रही है. यूजर रोजाना 250 मिनट्स तक फ्री कालिंग कर सकता है और हर हफ्ते 1000 मिनट्स कालिंग कर सकता है. इस पर फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलती है. साथ ही यूजर को हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है.
नोट करने वाली बात ये है कि, वोडाफोन का यह प्लान कुछ ही सर्कल्स में वैध है और अगर आप इसे रिचार्ज करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इस बारे में जाँच लें कि यह आपके सर्किल में उपलब्द है या नहीं.
बता दें कि, वोडाफोन के इस प्लान का मुकाबला सीधा एयरटेल के Rs. 199 की कीमत वाले प्रीपेड प्लान और जियो के Rs. 149 की कीमत वाले प्लान से है. एयरटेल ने हाल ही में अपने Rs. 199 की कीमत वाले प्लान में रोजाना 1.4GB डाटा देने की घोषणा की है.
जियो के Rs. 149 की कीमत वाले प्रीपेड प्लान भी अब रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिलती है.