Vodafone ने एयरटेल को टक्कर देने के लिए अपना Rs 1,699 का प्रीपेड प्लान रिवाइज़ कर दिया है। अब प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलेगा। याद दिला दें, भारती एयरटेल ने हाल ही में Rs 1,699 के प्रीपेड प्लान में बदलाव किए थे जिससे रिलायंस जियो के प्लान को टक्कर दी जा सके। कुछ सर्किल में Vodafone का Rs 1,999 का प्रीपेड प्लान भी उपलब्ध है जिसमें कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
Vodafone ने पिछले साल जियो को टक्कर देने के लिए अपना Rs 1,699 वाला प्लान पेश किया था और रिलायंस जियो के इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता था जबकि वोडाफोन और भारती एयरटेल के प्लान्स में प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता था।
रिविजन के बाद Rs 1,699 के प्रीपेड प्लान में अब प्रतिदिन 1.5GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस समय वोडाफोन के इस प्लान में एयरटेल के Rs 1,699 प्लान की तुलना में 100MB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। Vodafone के इस प्लान में 365 दिनों के लिए 547.5GB डाटा दिया जाता है जबकि एयरटेल के प्लान में कुल अवधि के लिए 511GB डाटा ऑफर किया जा रहा है।
डाटा बेनिफिट के अलावा, वोडाफोन के Rs 1,699 प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (बिना FUP लिमिट), प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है और प्लान की अवधि 365 दिन है। ये बेनेफिट्स जियो और एयरटेल के Rs 1,699 प्रीपेड प्लान में भी समान हैं।