Vodafone Prepaid Plans अब Airtel Prepaid Plans के अलावा Jio Prepaid Plans के साथ साथ BSNL के Recharge Plans को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आपको यह भी बता देते हैं कि कंपनी ने यानी Vodafone ने अभी हाल ही में अपने Rs 129 की कीमत में आने वाले Vodafone Prepaid Plan में बड़े बदलाव किये हैं।
हालाँकि इसके अलावा कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपने Rs 555 की कीमत में आने वाले प्लान में भी बदलाव किये थे। इसके अलावा कंपनी समय समय पर अपने प्रीपेड प्लान्स में कोई न कोई बदलाव करती ही रहती है।
Rs 129 की कीमत में आने वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान को कंपनी ने मात्र 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही लॉन्च किया था, हालाँकि अब यूजर्स को इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों के लिए मिल रही है। हालाँकि कई अन्य सर्कलों में यह प्लान मात्र 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही आ रहा है। इन सर्कलों में राजस्थान सबसे ऊपर है, इसके अलावा यह प्लान कुछ अन्य सर्कलों जैसे दिल्ली, मुंबई, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कलों में उपलब्ध है।
इस Rs 129 वाले प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, और यह आपको किसी भी नेटवर्क पर मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 2GB डाटा के साथ 300SMS भी मिल रहे हैं, हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में अआप्को वोडाफोन प्ले और अन्य कई सब्सक्रिप्शन मिल रहे हैं।
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में Vodafone की ओर से दो नए प्लान की घोषणा की गई थी। ये नए प्लान्स वोडाफोन द्वारा Rs 997 के प्लान के बाद आए हैं जिसकी अवधि 180 दिन की रखी गई है। लेटेस्ट वोडाफोन प्रीपेड प्लान में हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS के लाभ के साथ आता है।
Rs 558 के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा और एक साल के लिए Rs 999 की कीमत का Zee5 का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रैत्दीन 100 SMS और Rs 499 के प्लान में वोडाफोन प्ले का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की अवधि 56 दिन की है।
बात करें Rs 398 के प्रीपेड प्लान की तो इसमें भी यूज़र्स को हर रोज़ 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में की अवधि 28 दिन की है।DreamDTH की रिपोर्ट के हवाले से ये प्लान मुंबई और मध्य प्रदेश सर्किल में उपलब्ध है।
Vodafone इस समय Rs 1,499 और Rs 2,399 के दो लम्बी अवधि वाले प्लान्स पेश कर रहा है। Rs 1,499 के plan में 12 महीने के लिए 24GB डाटा मिलता है और साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 3,600 SMS मिलते हैं। वहीं बात करें Rs 2,399 के प्लान की तो आप प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और हर रोज़ 100SMS का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की अवधि भी 365 दिनों की है।