Vodafone ने केरल में अपनी वॉइस ओवर LTE (VoLTE) सर्विस लॉन्च कर दी है। इस समय Vodafone पंजाब, चेन्नई, राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा में अपनी VoLTE सर्विस ऑफर कर रहा है। अगले कुछ महीनों में कंपनी फेज़ मैनर में अपनी सर्विस को अन्य शहरों में बढ़ाएगी।
Vodafone VoLTE सभी VoLTE डिवाइसेज के लिए उपलब्ध होगी और वर्तमान में OnePlus 3, 3T, 5, 5T, Xiaomi Mi Mix 2, Mi Max 2, Redmi 4, Redmi Note 4, Nokia 5, Nokia 6, Nokia 8, Nokia 1, Nokia 7 plus, Nokia 8 Sirocco, Huawei Honor View 10, 9i, 7X, 8 Pro, 6X & 9 Lite, Samsung C9 Pro, J7 Nxt, Gionee M7Power, Lava Z91, Micromax Canvas 2 2018 , Canvas 2, Plus 2018, Karbonn Frame S9, ITEL S42, Apple 6, 6+, 6S, 6S+, 7, 7+, 8, 8+,- ,X, SE,Infinix Hot S3 और Tecno CAMON ISky स्मार्टफोन्स इस सर्विस के लिए कम्पेटिबल हैं।
केरल में Vodafone यूज़र्स अब VoLTE के ज़रिए कॉल्स कर पाएंगे और HD क्वालिटी वॉइस का मज़ा ले पाएंगे। Vodafone SuperNet 4G यूज़र्स बिना किसी चार्ज के Vodafone VoLTE का उपयोग कर सकते हैं और सभी कॉल्स मौजूदा प्लान या पैक बेनिफिट के अनुसार चार्ज की जाएंगी। VoLTE सर्विस 4G सर्विस नेटवर्क पर काम करती है जो यूज़र्स को HD क्वालिटी वॉइस कॉल्स और फास्टर कॉल सेटअप ऑफर करती है। किसी कारण से 4G नेटवर्क कवरेज न होने पर VoLTE कॉल्स खुदबखुद 3G/2G नेटवर्क पर शुरू हो जाती है, ताकि यूज़र्स कनेक्टेड रहें।
Vodafone इंडिया के केरल बिसनेस हैड Ajit Chaturvedi ने कहा, “केरल में लीडिंग टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर होने के नाते, हम अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने और बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं, ताकि हम अपने बहुमूल्य ग्राहकों को अच्छा सर्विस एक्सपीरियंस मुहैया करवा सकें। Vodafone VoLTE यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक बढ़ा क़दम है”।