वोडाफोन ने पेश किया नया प्लान, कीमत Rs. 199

वोडाफोन ने पेश किया नया प्लान, कीमत Rs. 199
HIGHLIGHTS

प्रति दिन नहीं बल्कि पूरे 28 दिनों के लिये मिलेगा 1GB डाटा

वोडाफोन ने 22 नवंबर को अपने प्रीपेड यूजर्स के लिये एक नया डाटा प्लान जारी किया है. वोडाफोन ने ये नया प्लान एयरटेल और रिलायंस जियो जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए जारी किया है.  वोडाफोन का ये नया डाटा पैक 199 रुपये का है और ये 28 दिनों के लिए वैलिड होगा. इस प्लान के तहत आपको 28 दिनों के लिये लोकल और  STD नंबर पर अनलिमिटेड कॉल और 1 GB 4G/3G  डाटा मिलेगा.

हालांकि,  अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस प्लान के तहत आपको 25 दिनों तक हर दिन 1 GB 4G  डाटा मिल रहा है, तो ऐसा नहीं है, बल्कि 1 GB डाटा आपको पूरे महीने के लिये होगा. इसके अलावा, कॉल भी वास्तव में पूरी तरह अनलिमिटेड नहीं है, बल्कि हर दिन 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट की लिमिट है. और लिमिट क्रॉस होने पर यूजर्स को 30 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना होगा. साथ ही एक हफ्ते में 300 से अधिक यूनिक नंबर पर कॉल करने पर भी प्रतिबंध है. ऐसा करने से पैक की वैधता तक 30 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लग सकता है.

इससे पहले भी वोडाफोन ने प्रीपेड यूजर्स के लिए प्रति दिन 1 GB डाटा के साथ 509 रुपये और 458 रुपये का प्लान जारी किया था. ऐसा मानना है कि ये दोनों प्लान जियो के हाल ही में जारी हुए 2,599 रुपये तक के कैशबैक ऑफर के जवाब में जारी किया गया था.

509 रुपये का पैक 84 दिनों के लिए प्रति दिन 1GB डाटा प्रदान करता है. फ्री रोमिंग और आउटगोइंग कॉल के साथ ही प्रति दिन 100 एसएमएस, लोकल और STD कॉल्स भी शामिल हैं. 458 रुपये के प्लान के तहत आपको 70 दिनों तक प्रति दिन 1GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा इस प्लान के साथ भी आपको फ्री रोमिंग और आउटगोइंग कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, लोकल और STD कॉल्स की सुविधा है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo