digit zero1 awards

Vodafone ने मणिपुर में पेश की अपनी 4G सेवा

Vodafone ने मणिपुर में पेश की अपनी 4G सेवा
HIGHLIGHTS

अभी आज ही Vodafone ने भी Jio की तर्ज पर अपने अनलिमिटेड डाटा और कॉल वाले ऑफर को एक्टिवेट करने की तारीख को बढ़ा दिया है. पहले इस ऑफर को 31 मार्च तक एक्टिवेट किया जा सकता था, लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ा दिया गया है.

Vodafone ने अपनी 4G सेवा को इंफाल में लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ अब Vodafone की 4G सेवा असम और उत्तर पूर्वी सर्कल के तहत आने वाले सात राज्यों के 1,300 गांवों और 248 शहरों में उपलब्ध हो गई है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Vodafone की 4G सेवा अब असम में गुवाहाटी, सिलचर, डिब्रूगढ़, जोरहाट, तिनसुकिया, तेजपुर, बोंगईगांव, शिवसागर, नागाँव, उत्तर लखीमपुर, गोलघाट, गोलपाड़ा, नलबारी, धुबरी, कोकराझार, होजई, बारपेटा, लुमडिंग और दुलियाजान जैसे शहरों में उपलब्ध हो गई है. इसके साथ ही Vodafone की 4G सेवा अब मेघालय में शिलांग, तुरा और जोवा जैसे शहरों; त्रिपुरा में अगरतला; नागालैंड में कोहिमा, दीमापुर और मोकोकचुंग में मिलनी शुरू हो गई है.

Vodafone की 4G सेवा अब मेघालय में शिलांग, तुरा और जोवा जैसे शहरों; त्रिपुरा में अगरतला; नागालैंड में कोहिमा, दीमापुर और मोकोकचुंग जैसे क्षेत्रों में भी उपलब्ध हो गई है. इसमें इटानगर, तवांग, नहरलागुन, ज़िरो, अरुणाचल प्रदेश के अलांग और पासीघाट और मिजोरम में ऐजावल और लुंगलेई जैसे शहरों को भी शामिल किया गया है

अभी आज ही Vodafone ने भी Jio की तर्ज पर अपने अनलिमिटेड डाटा और कॉल वाले ऑफर को एक्टिवेट करने की तारीख को बढ़ा दिया है. पहले इस ऑफर को 31 मार्च तक एक्टिवेट किया जा सकता था, लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ा दिया गया है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि यह ऑफर किस तारीख तक एक्टिवेट किया जा सकता है. Vodafone अपने यूज़र्स को मैसेज करके यह जानकारी दे रहा है. हमे भी यह जानकारी मैसेज के जरिये ही मिली है. 

अभी कल रात को ही Jio ने अपने Jio Prime Membership Offer को एक्टिवेट करने की तारीख को आगे बढ़ाया है.  Jio ने अपने Jio Prime Membership Offer को एक्टिवेट करने की तारीख को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है. साथ ही Jio summer Surprise Offer को भी पेश किया है जिसके तहत यूज़र्स को Rs. 303 में तीन महीनों के लिए हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा. इस ऑफर को पाने के लिए 15 अप्रैल से पहले Rs. 303 का रिचार्ज करना होगा और यह ऑफर सिर्फ उन यूज़र्स को ही मिलेगा जो Jio Prime Membership को Rs. 99 देकर पा चुके हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo