दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने कोलकाता में अपनी 4G सेवा को पेश कर दिया है. सोमवार से ही अब कोलकाता में वोडाफोन के ग्राहक 4G सेवा का लाभ ले सकेंगे.
आपको बता दें कि, फ़िलहाल कोलकाता में अभी 4G सेवा BBD बाग, पार्क स्ट्रीट, अलीपुर, बेलीगंज, साल्ट लेक सेक्टर-5, हवाईअड्डा और EM बायपास जैसे प्रमुख कारोबारी और आवासीय क्षेत्रों में ही उपलब्ध है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरणबद्ध तरीके से जून 2016 तक पूरे शहर में 4G सेवा उपलब्ध कर दी जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन देश की एकमात्र दूरसंचार कंपनी है, जो अपने भारतीय ग्राहकों को 4G नेटवर्क पर ब्रिटेन, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और नीदरलैंड में अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग सुविधा देती है.
इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि, मार्च तक वह 4G सेवा का विस्तार दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू में भी कर देगी. इससे पहले वोडाफोन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी दिल्ली और मुंबई में अपनी 4G सेवा मार्च 2016 से शुरू कर देगी. वोडाफोन ने खुद इस बारे में जानकारी दी थी. वोडाफोन के अनुसार, मार्च 2016 तक दिल्ली और मुंबई और बंगलुरू में भी 4G सेवा पेश की जा सकती है.
गौरतलब हो कि, वोडाफोन द्वारा इससे पहले केरल और कर्नाटक में 4G सेवा शुरू की गई है. देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने दिसंबर माह में 4G सेवा क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी.
इसे भी देखें: 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ लेनोवो K5 नोट लॉन्च
इसे भी देखें: 27 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफोन