वोडाफोन अपनी 4G सर्विस के लिए 1800MHz बैंड का इस्तेमाल कर रहा है.
वोडाफोन ने हरियाणा के रोहतक में अपनी 4G सेवा की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने अभी हाल ही में हरियाणा के कई दूसरे शहरों में अपनी 4G सेवा की शुरुआत की थी. कंपनी का दावा है कि वह अगले कुछ महीनों में हरियाणा के सभी शहरों में अपनी 4G सेवा शुरू कर देगी. इससे पहले वोडाफोन केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली और एनसीआर और मुंबई में अपनी 4G सेवा लॉन्च कर चुकी है.
वोडाफोन का दावा है कि उसकी 4G सेवा 1800MHz बैंड पर आधारित है, जिसके जरिये यूजर्स मोबाइल में तेज़ इन्टरनेट सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसे सेवा को Mi-Fi और कई दूसरे डोंगल पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का ये भी दावा है कि सुपरनेट 4G के जरिये यूजर्स को बहुत ही अच्छा अनुभव मिलेगा. इस सेवा के जरिये यूजर्स म्यूजिक, मूवीज और HD वीडियोस स्ट्रीम कर सकते हैं.
बता दें कि, अभी हाल ही में वोडाफोन ने सस्ते इंटरनेशनल रोमिंग प्लान को पेश किया था. इसके तहत यूजर्स कंपनी की 4G सेवा का लाभ 25 देशों में उठा सकते हैं. इन प्लान के तहत UK, US, UAE, सिंगापुर और कनाडा जैसे देशों में वोडाफोन की 4G सेवा का लाभ लिया जा सकता है.