वोडाफोन ने रोहतक में शुरू की अपनी 4G सेवा

Updated on 19-Sep-2016
HIGHLIGHTS

वोडाफोन अपनी 4G सर्विस के लिए 1800MHz बैंड का इस्तेमाल कर रहा है.

वोडाफोन ने हरियाणा के रोहतक में अपनी 4G सेवा की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने अभी हाल ही में हरियाणा के कई दूसरे शहरों में अपनी 4G सेवा की शुरुआत की थी. कंपनी का दावा है कि वह अगले कुछ महीनों में हरियाणा के सभी शहरों में अपनी 4G सेवा शुरू कर देगी. इससे पहले वोडाफोन केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली और एनसीआर और मुंबई में अपनी 4G सेवा लॉन्च कर चुकी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

वोडाफोन का दावा है कि उसकी 4G सेवा 1800MHz बैंड पर आधारित है, जिसके जरिये यूजर्स मोबाइल में तेज़ इन्टरनेट सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसे सेवा को Mi-Fi और कई दूसरे डोंगल पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का ये भी दावा है कि सुपरनेट 4G के जरिये यूजर्स को बहुत ही अच्छा अनुभव मिलेगा. इस सेवा के जरिये यूजर्स म्यूजिक, मूवीज और HD वीडियोस स्ट्रीम कर सकते हैं.

बता दें कि, अभी हाल ही में वोडाफोन ने सस्ते इंटरनेशनल रोमिंग प्लान को पेश किया था. इसके तहत यूजर्स कंपनी की 4G सेवा का लाभ 25 देशों में उठा सकते हैं. इन प्लान के तहत UK, US, UAE, सिंगापुर और कनाडा जैसे देशों में वोडाफोन की 4G सेवा का लाभ लिया जा सकता है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :