वोडाफ़ोन ने आज अपनी 4G सेवा को गुजरात में शुरू किया है और बता दें कि इस सेवा को सबसे पहले सूरत में शुरू किया गया है और कहा जा रहा है कि इस सेवा को आने वाले कुछ ही महीनों में पुरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि वोडाफ़ोन ने अपनी इस सेवा को पहले ही केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली और NCR, मुंबई, हरियाणा और UP ईस्ट में लॉन्च कर चुका है. ये नेटवर्क आपको 1800MHz पर मिलने वाला है. वोडाफ़ोन का कहना है कि उसकी इस सेवा के माध्यम से यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट Mi-Fi और डोंगल पर मिलने वाली है. इसके साथ ही आप इस सेवा को 4G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफ़ोन के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि वोडाफ़ोन ने कहा है कि उसका ये नेटवर्क एक स्ट्रोंग फाइबर बैकहौल से बना है और इसके साथ ही वोडाफ़ोन के सुपरफ़ास्ट 3G सेवा भी इसे सपोर्ट करती है.
आखिरकार रिलायंस मुकेश अम्बानी ने रिलायंस जिओ के दामों से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी आपसे वॉयस कॉल के लिए कोई पैसा नहीं लेने वाली है. इसके साथ ही अब आपको बाकियों से लगभग बहुत ही कम पैसा देना होगा. इसके अलावा आपको बता दें कि आपको महज़ 5 पैसे एक MB के हिसाब से देने होंगे. और इसे अगर देखें तो Rs. 50 एक GB के लिए देने होंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही आपको बता दें कि जिओ की सभी सेवाएं आपको आने वाले सोमवार यानी 5 सितम्बर से मिलने वाली हैं. और ये सेवा सभी के लिए एक महीने तक फ्री होंगी. इसे एक वेलकम ऑफर के तौर पर जारी किया गया है. तो आप सभी जिओ की इस सेवा का लाभ बिलकुल फ्री में उठा सकते हैं.
इसके अलावा आपसे देश के किसी भी हिस्से में रोमिंग भी नहीं लिया जाएगा. चाहे फिर आप किसी भी नेटवर्क पर संपर्क ही क्यों न करें. इसके अलावा आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा ख़ास कर वॉयस कॉल्स के लिए.
यहाँ आप सभी प्लांस को यहाँ देख सकते हैं:
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
Lyf फ्लेम 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 4199 में
Lyf विंड 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 6999 में
Lyf फ्लेम 2 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 3998 में