अभी हाल ही में एक बड़ा और लम्बी वैधता वाला प्लान लॉन्च करने के बाद अब कंपनी यानी वोडाफ़ोन की ओर से अपने दो प्लान्स में यूजर्स को ज्यादा डाटा ऑफर करने की नियत से कुछ बदलाव किये गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने Rs 209 और Rs 479 वाले प्रीपेड प्लान्स में बड़े बदलाव किये हैं, आइये जानते हैं इनके बारे में।
अगर हम वोडाफ़ोन के Rs 209 की कीमत में आने वाले और Rs 479 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि अब इन प्लान्स में आपको 1.6GB डेली हाई-स्पीड डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इन प्लान्स की वैधता 84 दिनों तक की है। हालाँकि इसके अलावा इन प्लान्स में मिलने वाले सभी अन्य ऑफर वैसे ही हैं, जैसे पहले थे।
अगर हम वोडाफोन के Rs 529 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसने आपको 1.5GB डेली डाटा मिल रहा है, हलन कि इस प्लान में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि वोडाफोन के Rs 199 और Rs 209 में आने वाले प्लान्स में आपको लगभग एक जैसे ही ऑफ़र मिल रहे हैं। इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और 28 दिनों की वैधता मिल रही है।
इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि अभी हाल ही में वोडाफ़ोन की ओर से एक नया प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत Rs 396 है। इसके अलावा आपको Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान पहले मिल रहे 1.4GB डाटा प्रतिदिन के बदले अब आपको मात्र 1GB डाटा ही डेली दे रहा है।
अगर हम पिछले कुछ दिनों की बात करें तो एयरटेल और वोडाफोन की ओर से इन दोनों के ही Rs 399 वाले प्लान में बदलाव किये गए थे। अगर हम इस प्लान में बदलाव की बात करें तो आपको बता देते हैं पहले इस प्लान में आपको 1.4GB डाटा मिल रहा था, लेकिन अब आपको इस प्लान में मात्र Rs 1GB डाटा ही मिल रहा है। हालाँकि अब प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिल रही है।