हम सभी जानते हैं कि टेलीकॉम वॉर रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहानम देखो जिस कंपनी को देखो वो दूसरी से बेहतर प्लान अपने यूजर्स को देने के लिए निरंतर काम कर रही है, कुछ कंपनियां अपने प्लान में बदलाव कर रही हैं, कुछ कंपनी नए ही प्लान लॉन्च कर यूजर्स को अपनी ओर लुभाना चाहती हैं। वोडाफ़ोन भी कुछ ऐसा ही करने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी के अपने Rs 199 और Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान्स में कुछ चुनिन्दा सर्कलों में बदलाव किये हैं।
आपको बता दें कि टेलीकॉमटॉक की एक खबर के अनुसार, वोडाफ़ोन में अपने इन दोनों ही रिचार्ज प्रीपेड प्लान्स यानी Rs 199 और Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान्स में 100MB अतिरिक्त डाटा अपने यूजर्स को देने की घोषणा की है। अब यह दोनों ही प्लान्स आपको 1.5GB डाटा के साथ आ रहे हैं। आपको बता दें कि एयरटेल ने भी अपने Rs 199 की कीमत में आने वाले प्लान में कुछ ऐसे ही बदलाव किये हैं। एयरटेल के भी Rs 199 की कीमत में आने वाले प्लान में अब आपको ज्यादा डाटा मिल रहा है।
आपको बता दें कि वोडाफ़ोन के Rs 199 की कीमत में आने वाले प्लान में अब आपको 1.5GB डाटा ऑफर किया जा रहा है, इस प्लान में आपको कुल 42GB डाटा मिल रहा है, और इस प्लान की वैधता पूरे 28 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में आपको जो कुछ पहले से ही मिल रहा था, वह अब भी मिल रहा है, इसका मतलब है कि Rs 199 की कीमत में आने वाले वोडाफ़ोन प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब अब भी आपको कॉलिंग और SMS की सुविधा मिल रही है।
इसके अलावा अगर हम Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको अब 1.5GB डेली डाटा मिल रहा है, इस प्लान की वैधता पूरे 84 दिनों की है। हालाँकि यह कुछ चुनिन्दा यूजर्स के लिए ही है। हालाँकि इसके पहले तक इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 1.4GB डाटा मात्र 70 दिनों के लिए ही मिल रहा था। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको वैधता के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, हालाँकि डाटा के मामले में यह प्लान अभी भी पीछे ही कहा जा सकता है।