एयरटेल के नक़्शे कदम पर चलते हुए वोडाफ़ोन की ओर से भी अपने दो प्लान्स में बदलाव किये गए हैं, आपको बता देते हैं कि वोडाफ़ोन की ओर से उसके Rs 399 और Rs 199 में आने वाले प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किये गए हैं। जहां कंपनी की ओर से उसके Rs 199 में आने वाले प्लान में ज्यादा डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहां कंपनी के एक जाने माने प्लान यानी Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान में अब आपको कम डाटा मिलने वाला है। जहां इस प्लान में आपको इसके पहले तक 1.4GB डेली डाटा ऑफर किया जा रहा था, और प्लान की वैधता 70 दिनों की थी, वहां अब इस प्लान में आपको मात्र 1GB डाटा ही डेली ऑफर किया जा रहा है, हालाँकि प्लान की वैधता को 70 दिनों से बढ़ाकर 84 दिन कर दिया गया है, लेकिन अब आपको इस प्लान में पहले के मुकाबले लगभग 14GB डाटा कम मिल रहा है।
इसके अलावा अगर हम Rs 199 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको अब 2.8GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, एयरटेल की तरह ही वोडाफ़ोन का यह Rs 199 में आने वाले प्लान अब आपको 1.5GB डेली डाटा ऑफर कर रहा है।
अगर हम वोडाफोन के Rs 199 में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब आपको लगभग 1.5GB डेली डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैधता लगभग 28 दिनों की है, इसका मतलब है कि अब आपको इस रिचार्ज प्लान में 42GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। हालाँकि इसके अलावा भी इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको काफी कुछ मिल रहा है, आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग, और नेशनल कॉलिंग मिल रही है, साथ ही आपको इसमें SMS और रोमिंग भी मिल रही है।
अब अगर हम Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब आपको 84 दिनों की वैधता के साथ 1GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड, लोकल, एसटीडी कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS के साथ रोमिंग भी मिल रही है। हालाँकि इसके पहले तक इस प्लान में आपको 1.4GB डेली डाटा मिल रहा था, लेकिन इस प्लान की वैधता 70 दिनों की थी। इसका मतलब है कि कंपनी यानी वोडाफोन की ओर से उसके Rs 399 में आने वाले प्रीपेड प्लान में अब डाटा को लगभग 14GB कम करके वैधता को बढ़ा दिया गया है।