Vodafone के Rs 129 की कीमत में आने वाले प्लान में अभी तक आपको मात्र 1.5GB डाटा ही मिलता था। हालाँकि अब इस प्लान में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं, आपको बता देते हैं कि Vodafone की ओर से उसके Rs 129 की कीमत में आने वाले प्लान में अब बदलाव करते हुए इसमें डाटा की कैपेसिटी को बढ़ा दिया है। अब इस प्लान में आपको 2GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली फ्री दिए जा रहे हैं।
Airtel के पास भी कुछ ऐसा ही प्लान है, जिसे कंपनी की ओर से अभी हाल ही में बदला गया था। इस प्लान में भी अब आपको 2GB डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा एयरटेल के Rs 129 की कीमत में आने वाले प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS प्रतिदिन की दर से भी दिए जा रहे हैं।
आपको यह भी बता देते हैं कि वोडाफोन के सभी सर्कलों में जहां भी वोडाफोन ऑपरेशन है, वहां यह प्लान मान्य है, इसके अलावा इसे वोडाफोन की ओर से उसकी आधिकारिक साइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है, इसे आप यहाँ जाकर देख भी सकते हैं।
हालाँकि इस प्लान में आपको मात्र 500MB डाटा की ही सुविधा नहीं मिल रही है, इसके अलावा इस प्लान में यानी वोडाफोन के Rs 129 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान में आपको इसके अलावा कोई भी अन्य चार्ज नहीं देना पड़ रहा है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग में STD और रोमिंग कॉल्स की सुविधा भी मिल रही है, यह प्रीपेड प्लान 100 SMS के साथ भी आ रहा है, इसके अलावा इसकी वैधता की अगर बात करें तो यह लगभग 28 दिनों की है। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ वोडाफोन के वोडाफोन प्ले ऐप का एक्सेस भी फ्री में मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप लाइव टीवी, मूवी और टीवी शो आदि देख सकते हैं।