कम्पटीशन में बने रहने के लिए वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज़ कर दिया है जो अधिक डाटा ऑफर करेंगे। टेलिकॉम ऑपरेटर ने अपने Rs 209 और Rs 479 के प्लान्स को रिवाइज़ किया है। अब इन प्लान्स में प्रतिदिन 1.5GB के बजाए 1.6GB डाटा दिया जा रहा है। हाल ही में कम्पनी ने घोषणा की थी कि अब Rs 199 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब 1.4GB डाटा न मिलकर प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलेगा। बात करें 209 और Rs 479 की तो ये दोनों रिचार्ज क्रमश: 28 और 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। अधिक डाटा के अलावा, यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है और इन कॉल्स में कोई FUP लिमिट भी नहीं दी गई है।
वोडाफोन इन प्लान्स के ज़रिए जियो के Rs 198 और Rs 448 वाले प्लान्स को टक्कर देगा। जियो के ये दोनों प्लान्स प्रतिदिन 2GB 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और जियो एप्प्स का सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। इन दोनों प्लान्स की वैधता क्रमश: 28 और 84 दिनों की है। वोडाफोन ने हाल में नया प्रीपेड प्लान पेश किया गया था जो कि Rs 1,499 की कीमत में आता है और इसकी वैधता एक साल की है। यह नया प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 1GB डाटा ऑफर करता है। डेली लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को प्रति MB 50 पैसे चार्ज देना होगा। यूज़र्स को प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी मिलेगा।
रिलायंस जियो भी लम्बी अवधि के लिए अपना Rs 1,699 वाला प्लान पेश करता है। रिलायंस जियो के इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में यूज़र्स को जियो टीवी, जियो मूवीज़ और जियो Saavn म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। डाटा की बात करें तो जियो यूज़र्स प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। डाटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है।