Vodafone ने अपने दो prepaid recharge प्लान्स को बंद कर दिया है जो कि Rs 49 और Rs 997 के दाम में आते हैं। आपको बता दें कि Rs 997 वाला वोडाफोन का प्रीपेड प्लान उत्तर प्रदेश के वेस्ट सर्किल के लिए था जिसे आप कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसके अलावा, Rs 49 का ऑल-राउंडर पैक केवल मुंबई सर्किल में बंद किया गया है। अगर इन प्लान्स के बेनेफिट्स की बात करें तो Rs 997 के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही डाटा बेनिफिट भी मिलता था, वहीं Rs 49 के recharge plan में कॉलिंग, फ्री डाटा और SMS सहित 38 रूपये का टॉक-टाइम मिलता है।
Vodafone के Rs 997 प्लान की चर्चा करें तो इस प्रीपेड प्लान को पिछले महीने UP वेस्ट सर्किल में उतारा गया था और करीब एक महीने के अन्दर ही इसे वेबसाइट से हटा दिया गया है। इस प्लान में यूज़र्स को हर रोज़ 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स तथा प्रतिदिन 100 SMS मिलते थे। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की थी। प्लान के साथ यूज़र्स को Rs 499 में वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन तथा Rs 999 का एक साल का Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिल मिलता था।
इसके अलावा, Rs 49 recharge प्लान की बात करें तो यह प्लान वैसे तो सभी सर्किल में उपलब्ध है लेकिन कम्पनी ने फ़िलहाल मुंबई सर्किल से इसे हटा दिया है। इस recharge प्लान में 38 रूपये का टॉक टाइम मिलता है और किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यूज़र्स को प्लान में 100MB डाटा मिलता है और प्लान की अवधि 28 दिन की है। इस प्लान को हटाने के बाद मुंबई में अब यूज़र्स को Rs 39 और Rs 79 के रिचार्ज प्लान मिल रहे हैं जो क्रमश: 14 और 28 दिन की वैधता ऑफर करते हैं।
हाल ही में, Reliance Jio ने Jio Phone उपयोगकर्ताओं के लिए दो नए कम वैधता वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। नए प्रीपेड प्लान्स की कीमत क्रमश: Rs 49 और रु 69 है, और यह 14 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। ये नए प्रीपेड प्लान वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और डाटा लाभ आपको प्रदान कर रहे हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये पैक केवल Jio Phone उपयोगकर्ताओं के लिए हैं, और Jio सिम को काम करने के लिए इन कम वैधता प्लान्स के लिए Jio Phone के साथ उपयोग करने की आवश्यकता है।