खास है नया Vodafone RED Plan, मिल रहे 5 कनेक्शन, 200GB डाटा और भी बहुत कुछ

खास है नया Vodafone RED Plan, मिल रहे 5 कनेक्शन, 200GB डाटा और भी बहुत कुछ

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने हाल ही में अपने Vodafone RED Plan में बदलाव किये हैं। इसके तहत वोडाफोन कई नए मल्टीपल कनेक्शंस वाले प्लान लेकर आया है। इस नए vodafone multiple plan की शुरूआती कीमत 598 रुपये है।

वोडाफोन के इस RED Postpaid प्लान में बदलाव करते हुए यूजर्स को मल्टीपल कनेक्शंस ऑफर किया जा रहा है यानी वोडाफोन RED पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स अगर पूरे परिवार के लिए कोई एक प्लान लेना चाहते हैं तो वोडाफोन के इस नए प्लान का रुख कर सकते हैं। यूजर्स के लिए तीन नए मल्टीपल कनेक्शन लॉन्च किए हैं जिसनें 598 रुपये वाले प्लान के साथ 749 रुपये और 999 रुपये वाला प्लान शामिल हैं।

Vodafone का कहना है कि वह 899 रुपये वाले Vodafone RED प्लान पर भी मल्टीपल कनेक्शन उपलब्ध करा रहा है। वहीँ 598 रुपये वाले Vodafone RED प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को एक एडिशनल कनेक्शन मिलेगा जिसमें दूसरे यूजर को 30GB 4G या 3G डाटा मिलेगा। वहीं अगर आप प्राइमरी यूजर हैं तो आपको 50 GB का 4G या 3G डाटा मिलेगा। खास बात यह है की वोडाफोन के ये सभी मल्टीपल कनेक्शन "अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग" के साथ आते हैं।

इसके साथ ही 749 रुपये वाले प्लान को प्राइमरी यूजर के साथ दो मल्टीपल कनेक्शन ऑफर किए जाएंगे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के बेनिफिट दिया जा रहा है। प्लान में भी दो यूजर्स को 30GB डाटा और प्राइमरी यूजर को 60GB डाटा मिलेगा। वहीँ 899 रुपये वाले Vodafone RED पोस्टपेड प्लान में तीन एडिशनल कनेक्शन मिलेंगे जिसमें तीनों एडिशनल यूजर्स को 30GB डाटा मिलेगा। साथ ही प्राइमरी यूज़र्स को 70GB डाटा दिया जायेगा।

अब अगर बात करें 999 रुपये वाले प्लान की तो वोडाफोन 4 एडिशनल कनेक्शन देगा जिसमें प्राइमरी यूजर को 80 GB डाटा और एड-ऑन कनेक्शंस वाले यूजर्स को 30 GB डाटा दिया जायेगा। यूजर्स को इसमें भी unlimited local, STD और national roaming calls मिलेंगी। इसके साथ ही Vodafone अपने यूजर्स को एक साल तक का फ्री Amazon Prime subscription भी ऑफर कर रहा है।

मिलेंगे ये Free Subscriptions

वोडाफोन के इस नए प्लान के साथ ही सब्सक्राइबर्स को Live TV, premium content on ZEE5, Sony LIV, Shemaroo, Hoi Choi, Sun NXT, और  Alt Balaji का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। साथ ही वोडाफोन इन प्लान के प्राइमरी यूजर्स को एक साल का मोबाइल इंश्योरेंस भी दे रहा है जो कि स्मार्टफोन को किसी भी प्रकार के डैमेज को कवर करता है जिसमें लिक्विड या फिजिकल डैमज शामिल है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo