वोडाफोन ने पेश की प्राइवेट रिचार्ज सेवा, अब बिना रिटेलर को बिना अपना नंबर बताए कर सकेंगे रिचार्ज

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

वोडाफोन की प्राइवेट रिचार्ज सर्विस के जरिए अपना नंबर बताये बिना रिचार्ज कर सकेंगे.

यूजर की प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए वोडाफोन प्राइवेट  रिचार्ज (Vodafone Private Recharge) सर्विस लाया है. वोडाफोन इंडिया ने यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए यह सर्विस शुरु की है. इस सर्विस के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. फिलहाल इस सर्विस को महाराष्ट्र और गोवा में लॉन्च किया गया है. वोडाफोन के जो यूजर इस सर्विस का इस्तेमाल करेंगे उन्हें रिटेलर के साथ अपना नंबर नहीं शेयर करना पड़ेगा.  

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को एक टोल फ्री एसएमएस करना होगा. इसके लिए यूजर को ‘PRIVATE’ लिखकर 12604 पर भेजना होगा. इसके बाद यूजर को एक 10 डिजिट का वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा जिसे आप किसी मल्टिब्रांड रीटेलर आउटलेट, वोडाफोन स्टोर और वोडाफोन मिनी स्टोर पर रीटेलर के साथ  शेयर कर  सकते हैं. इसके बाद आपके नंबर पर पूरे रीचार्ज प्रोसेस के साथ रीचार्ज का मेसेज आएगा.  

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वोडाफोन की ओर से आशीष चंद्रा ने बताया कि अब इस डिजिटल वर्ल्ड में स्मार्टफोन प्राइमरी डाटा स्टोरेज डिवाइस बन गया है ऐसे में यूजर की प्राइवेसी उनकी सबसे बड़ी चिंता है. प्राइवेट रीचार्ज के जरिए यूजर अपने फोन नंबर को प्राइवेट रख सकेंगे.  

आपको बता दें कि वोडाफोन इस वक्त अपने प्रीप्रड कस्टमर्स को आकर्षक ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को महीने में 28GB डाटा दे रहा जिसकी एक दिन में 1GB की लिमिट है. इसके अलावा  इस ऑफर के तहत आपको अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग भी मिलती है. 

इसे भी देखें: जियो ने पेश किया नया प्लान, दे रहा है 350GB 4G डाटा

इसे भी देखें: Sony Xperia XZ की कीमत में हुई Rs 10,000 की कटौती

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :