वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ पार्टनरशिप कर लॉन्च किया भारत 2 अल्ट्रा 4G स्मार्टफोन

Updated on 24-Oct-2017
HIGHLIGHTS

जियोफोन, एयरटेल के कार्बन A40 इंडियन और BSNL के भारत 1 के बाद वोडाफोन ने 4G सर्विस के साथ भारत 2 अल्ट्रा की घोषणा की. भारत 2 अल्ट्रा नवंबर से उपलब्ध होगा

वोडाफोन और माइक्रोमैक्स ने 999 की प्रभावी कीमत पर बंडल सेवाओं के साथ कम लागत वाले 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप कर ली. माइक्रोमैक्स का भारत 2 अल्ट्रा 4 जी स्मार्टफोन नवंबर से नए और मौजूदा वोडाफोन कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा.

डिवाइस की कीमत 2,899 रुपये है, जो एयरटेल के कार्बन A40 इंडियन के समान ही है, लेकिन वोडाफोन को 4G स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की उम्मीद है, जो इसकी कीमत को 999 रुपये तक ले आता है.

माइक्रोमैक्स का भारत 2 अल्ट्रा घरेलू मोबाइल मेकर की 'भारत'  सीरीज़ के डिवाइसों में  नया स्मार्टफोन है. कंपनी ने हाल ही में सरकारी दूरसंचार ऑपरेटर बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप में 4G फीचर फोन, भारत 1 की घोषणा की थी.

वोडाफोन-माइक्रोमैक्स की पार्टनरशिप की वजह से कस्टमर्स 2,899 रुपये में भारत 2 अल्ट्रा खरीदने में सक्षम होंगे. इसके बाद ग्राहकों को 36 महीनों के लिए न्यूनतम 150 रुपये प्रति माह वोडाफोन नंबर रिचार्ज करना होगा. 18 महीने के अंत में, यूजर्स को 900 रुपये का कैशबैक और अगले 18 महीने के बाद 1000 रुपये का कैशबैक वोडाफोन एम-पेसा (M-Pesa) वॉलेट में मिलेगा.

दिलचस्प बात यह है कि, वोडाफोन ने 150 रुपये के रिचार्ज के साथ किसी भी डाटा या कॉलिंग के फायदे का ऐलान नहीं किया है. वोडाफोन इंडिया के कंज्यूमर बिज़नेस के एसोसिएट डायरेक्टर अविनीश खोसला ने कहा "हम माइक्रोमैक्स के साथ पार्टनरशिप कर 4G स्मार्ट फोन को 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराने पर खुश हैं. यह पूरे देश में कई लाख यूजर्स की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा, जो एक स्मार्ट फोन रखने की इच्छा रखते हैं, लेकिन अफोर्ड नहीं कर सकते."

भारत 2 अल्ट्रा स्प्रेडट्रम SC9832 1.3Ghz  क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसमें 512MB रैम और 4GB स्टोरेज है. ये 4 इंच के WVGA डिस्प्ले के साथ होगा. इसमें 2MP रियर कैमरा, 0.3MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में सीन, फ्रेम और बर्स्ट जैसे मोड मौजूद हैं. ये हैंडसेट एंड्रॉयड मार्शमेलो पर चलता है और इसमें 1300 mAh की बैटरी है. ये फुल वीडियो व्यूइंग, सोशल नेटवर्किंग और चैट ऐप्स को सपोर्ट करता है ताकि यूजर्स को स्मार्टफोन का अनुभव मिल सके.

माइक्रोमैक्स के अनुसार, स्मार्टफोन के भारत सीरीज को पहले ही 2 मिलियन यूजर्स द्वारा अपनाया जा चुका है. माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने वोडाफोन के साथ साझेदारी पर कहा, " वोडाफोन के साथ यह साझेदारी स्मार्टफोन को अपनाने के अगले चरण में लाने में मदद करेगा. फीचर्स फोंस यूजर्स को स्मार्टफोन यूजर्स में अपग्रेड करने में सहायक होगा. हम बेहतर डिवाइस के अनुभव को सस्ते तरीके से देना चाहते हैं"

वोडाफोन-माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा की प्रतिस्पर्धा अब एयरटेल के कार्बन A40 इंडियन, BSNL के माइक्रोमैक्स भारत 1 और रिलायंस जियोफोन के साथ है.

Connect On :