digit zero1 awards

Vodafone अपने यूजर्स को फ्री में दे रहा है 9GB डाटा

Vodafone अपने यूजर्स को फ्री में दे रहा है 9GB डाटा
HIGHLIGHTS

यूजर्स को हर महीने 3GB डाटा मिलेगा.

Vodafone अब अपने यूजर्स को फ्री में 9GB डाटा दे रही है. दरअसल Vodafone के साथ अब 20 करोड़ यूजर्स जुड़ चुके हैं और इसी ख़ुशी में कंपनी अपने यूजर्स को बिना किसी भुगतान के 9GB 4G डाटा फ्री दे रही है. इस नए ऑफर के नाम ‘टोकन ऑफ एप्रीशिएशन’ रखा गया है.

अगर Vodafone के इस नए ऑफर के बारे में बात करें तो इसके तहत यूजर्स को तीन महीनों के लिए कुल 9GB डाटा दिया जा रहा है. इसका मतलब है कि, यूजर्स को हर महीने 3GB डाटा मिलेगा. इस ऑफर की सबसे खास बात है कि, इस डाटा को पाने के लिए यूजर्स को किसी भी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है. हालाँकि इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है. यह ऑफर सिर्फ 4G हैंडसेट वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. 

इससे पहले भी Vodafone ने अपने यूजर्स को कई बार बिना किसी भुगतान के डाटा दिया है. अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने यूजर्स को कंपनी का ऐप डाउनलोड करने के लिए ही 9 से 24GB तक डाटा फ्री दिया था. यह ऑफर सिर्फ कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo