Vodafone अपने नए 4G यूज़र्स को दे रहा है 4GB डाटा मुफ्त

Updated on 02-Apr-2019
HIGHLIGHTS

Vodafone ने घोषणा की है कि यूज़र्स को 4G सिम पर अपग्रेड करने पर 4GB डाटा दिया जाएगा।

Telecom इंडस्ट्री में चल रही उथल-पुथल को तो हम जानते ही हैं बल्कि कई कम्पनियां एग्जिट भी कर चुकी हैं तो जो बाकी हैं उन्हें बाज़ार में बने रहने के लिए उन्हें कड़े कम्पटीशन का सामना करना पड़ रहा है। रिलायंस जियो ने नए टैरिफ प्लान्स लाकर बाज़ार में हलचल पैदा कर दी है। हालांकि, इस समय 4G इस समय नया आकर्षण का केंद्र बन गया है और 3G एक पास्ट की बात हो गई है। इस समय सभी कम्पनियां 4G सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने पर काम कर रही हैं। वोडाफोन ने अपने 4G सर्विस को SuperNET नाम दिया है और कम्पनी ने घोषणा की है कि मौजूदा सब्सक्राइबर्स को 4G सिम पर अपग्रेड करने पर 4GB डाटा मिल रहा है। 

  • वोडाफोन यूज़र्स को इस 4GB डाटा को पाने के लिए 4G सिम पर अपग्रेड करना होगा।
  • वोडाफोन ने 4G सर्विस को SuperNET नाम दिया है।

 

इसके अलावा, इम्प्रूव्ड 4G स्पीड प्रीपेड और पोस्टपेड यूज़र्स को को कई अन्य बेनेफिट्स मिलने वाले हैं। यूज़र्स को वोडाफोन प्ले एप्प का एक्सेस मिलेगा जहां वोडाफोन की रेंज के कॉन्टेंट को देख सकते हैं। जो यूज़र्स लो-स्पीड नेटवर्क पर विडियो स्ट्रीमिंग नहीं कर पाते हैं वो आसानी से विडियोज़ एक्सेस कर पाएंगे।

वोडाफोन जल्द अपने यूज़र्स के लिए नए नया ऑफर पेश करने वाला है जिसे अमेज़न प्राइम फॉर यूथ नाम दिया गया है। इस पेशकश के तहत वोडाफोन के उन प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को एनुअल अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप पर 50% डिस्काउंट मिलेगा जो 18-24 वर्ष की उम्र के हैं। ये सब्सक्राइबर्स पूरे साल के लिए Rs 999 के बजाए Rs 499 में अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप पा सकते हैं। इस मेम्बरशिप से यूज़र्स को अमेज़न प्राइम के एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा जिसमें अमेज़न प्राइम विडियो औअर प्राइम म्यूजिक शामिल है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Vodafone ने फिर से पेश किये Rs 50, Rs 100 और अन्य रिचार्ज प्लान्स

आप हैं Airtel, Jio, Vodafone और Idea यूजर, तो ऐसे देखें अपना बैलेंस या वैलिडिटी

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :