Vodafone ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon के साथ पार्टनरशिप की है.
टेलीकॉम कंपनी Vodafone अब अपने यूजर्स के लिए एक नए ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत Vodafone अपने यूजर्स को फ्री डाटा दे रहा है. दरअसल Vodafone ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon के साथ पार्टनरशिप की है और इसके तहत नए 4G स्मार्टफ़ोन लेने पर अमेज़न यूजर्स को 45GB डाटा फ्री मिल रहा है.
यह ऑफर Vodafone के पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के यूजर्स को मिल रहा है. हालाँकि यह ऑफर अमेज़न एक्सक्लूसिव 4G स्मार्टफोंस पर ही 11 मई से लेकर 30 जून तक ही उपलब्ध है. इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को 1GB डाटा पैक से रिचार्ज करना होगा और इसके बाद उन्हें 9GB डाटा फ्री मिलेगा. रिचार्ज करवाने के बाद यूजर्स को एक महीने के लिए 9GB डाटा एक्स्ट्रा मिलता है. यूजर्स को यह डाटा 5 महीनों के लिए मिलेगा. मतलब हर महीने 9GB 4G डाटा और 5 महीनों में यह कुल 45GB 4G डाटा हो जायेगा.
इस ऑफर को आप ऐसे पा सकते हैं:
अमेज़न एक्सक्लूसिव 4G स्मार्टफ़ोन खरीदें.
इसमें अपने Vodafone सिम, सिम 1 स्लॉट में डालें, अगर आपके पास डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है, फिर आपको एक्टिवेशन मेसेज मिलेगा. इस मेसेज में लिखा होगा कि आपको अमेज़न का बाई 1GB ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत आपको हर महीने 9GB डाटा फ्री मिलेगा वो भी 5 महीनों के लिए.
जब आपको यह मेसेज मिल जाये तो प्रीपेड यूजर्स को 1GB या उससे ज्यादा का डाटा रिचार्ज करवाना पड़ेगा और फिर यूजर को 9GB डाटा मिल जायेगा. यह डाटा 28 दिनों के लिए वैलिड रहेगा. इस ऑफर को 5 बार पाया जा सकता है. मतलब कि 5 महीनों में कुल 45GB 4G डाटा मिलेगा.