digit zero1 awards

वोडाफोन दे रहा है Rs 346 में 28GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

वोडाफोन दे रहा है Rs 346 में 28GB डाटा  और अनलिमिटेड कॉलिंग
HIGHLIGHTS

इस ऑफर के साथ सिर्फ 15 मार्च 2017 तक ही जुड़ा जा सकता है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्राइम ऑफर को टक्कर देने के लिए वोडाफोन (Vodafone) ने "वेलकम बैक ऑफर" (Welcome Back Offer) पेश किया है. इस ऑफर्स के तहत वैसे ही लाभ मिलते हैं जैसा रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्राइम ऑफर के तहत मिलते हैं. वोडाफोन  (Vodafone) के इस ऑफर के बारे में सबसे पहले जानकारी टेलीकॉम टॉक के संजय बफना ने दी है. वोडाफोन  (Vodafone)  ने दो ऑफर्स पेश किया  हैं. यह प्लान अलग अलग सर्कल में Rs. 342 से Rs. 346 तक का हो सकता है.

वोडाफोन  (Vodafone) के Rs. 346 की कीमत वाले ऑफर के तहत यूज़र्स को 28GB डाटा (1GB डाटा रोज़ाना) के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. यूज़र्स एक दिन में 300 तक की कॉलिंग कर पाएंगे. इस ऑफर की वैलिडिटी 28 दिन है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ वोडाफोन  (Vodafone) यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें Rs.346 के पहले रिचार्ज पर डबल डाटा मिल रहा है जिसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. इसका मतलब है कि, Rs. 346 की कीमत में 56GB डाटा  मिल सकता है. जानकारी के अनुसार इस ऑफर के साथ सिर्फ 15 मार्च 2017 तक ही जुड़ा जा सकता है.

जो यूज़र्स इस ऑफर को 15 मार्च 2017 से पहले प्राप्त कर लेंगे, उन्हें 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 56GB डाटा भी मिलेगा. इसके अलावा पहले रिचार्ज के बाद ग्राहकों को अगले 11 महीने तक  इस कीमत में ही 28GB डाटा (1GB डाटा रोज़ाना) मिलेगा. 

बता दें कि, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अभी हाल ही में प्राइम मेम्बरशिप ऑफर  (Prime Membership offer) के बारे में घोषणा की है. जैसा की आप सब जानते ही हैं कि, प्राइम मेम्बर बनाने के लिए यूजर्स को एक बार एक साल के लिए Rs. 99 का भुगतान करना होगा. फिर हर महीने यूजर्स अगर Rs. 303 का भुगतान करेंगे तो उन्हें हर दिनों 1GB 4G डाटा मिलेगा साथ ही हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत मिलने वाली अन्य फ्री सुविधायें भी मिलेंगी. हालाँकि रोजाना की 1GB की लिमिटेड कुछ लोगों को कम लग रही है, क्योंकि आज के दौर में लोग इंटरनेट पर काफी सारा कंटेंट देखते हैं. 

सोर्स 1 , सोर्स 2 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo