इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिल रही हैं।
वोडाफोन वर्तमान समय में अपने 99 रूपये के प्लान के साथ बेसिक यूज़र्स को टारगेट कर रहा है। वोडाफोन ने अपना नया वॉयस ऑनली प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 99 रूपये है और यह प्लान जियो और एयरटेल के प्लान्स को टक्कर देगा। यह प्लान सभी वोडाफोन सर्कल्स में उपलब्ध है जहां कंपनी 4G नेटवर्क मुहैया कराती है। 3G सर्कल्स में यूज़र्स इस प्लान को रिचार्ज नहीं कर सकते हैं। वोडाफोन ने इस प्लान को केवल वॉयस प्लान के रूप में पेश किया है जबकि एयरटेल और जियो के प्लान्स में डाटा, वॉयस और SMS बेनेफिट्स भी शामिल हैं।
वोडाफोन के 99 रूपये के इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉल्स मिल रही हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस बात की जानकारी नहीं है कि यूज़र्स को इस प्लान में प्रतिदिन 250 मिनट्स और प्रतिसप्ताह 1000 मिलेंगे या अनलिमिटेड, क्योंकि कंपनी ने वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की है।
जियो के 98 रूपये के प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 2GB 4G डाटा और 300 SMS मिल रहे हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
भारती एयरटेल भी 99 रूपये का प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है, जिसमें डाटा, वॉयस कॉलिंग और SMS का लाभ मिल रहा है। कुछ यूज़र्स को एयरटेल के इस प्लान में 2GB 2G/3G/4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (बिना किसी FUP लिमिट के) प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं और प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, कुछ यूज़र्स को इस प्लान में 28 दिनों के लिए 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2800 SMS मिल रहे हैं।