Vodafone अपने Rs 499 और उसके ऊपर आने वाले प्लान्स के साथ दे रहा है Zomato Free Subscription

Vodafone अपने Rs 499 और उसके ऊपर आने वाले प्लान्स के साथ दे रहा है Zomato Free Subscription
HIGHLIGHTS

अगर हम Vodafone RED पोस्टपेड प्लान्स की बात करें तो इस श्रेणी में काफी प्लान्स आते हैं। हालाँकि Rs 499 और उसके ऊपर की कीमत में आने वाले पोस्टपेड प्लान्स के साथ Vodafone की ओर से अब Zomato का गोल्ड सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। यह पूरे 6 महीने के लिए आपको मिल रहा है।

अगर हम Postpaid  प्लान्स की बात करें तो ऐसा हो ही नहीं सकता है कि अन्य कोई भी कंपनी वोडाफ़ोन को किसी भी तरह से मात देदे। आपको बता दें कि Vodafone RED पोस्टपेड प्लान किसी भी कंपनी को टक्कर देने में सक्षम है। हालाँकि अब इन प्लान्स के साथ कंपनी ने अपने एक नए ऑफर को भी जोड़ दिया है, जिसके बाद आपको बता दें कि यह कंपनी सभी से ऊपर पहुँच गई है। आपको बता देते हैं कि Vodafone के RED पोस्टपेड प्लान्स के साथ अब कंपनी की ओर से Zomato Gold सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। 

आपको बता देते हैं कि अगर आप वोडाफ़ोन का Rs 499 या इसके ऊपर का कोई RED पोस्टपेड प्लान लेते हैं तो आपको बता देते हैं कि इन प्लान्स के साथ अब आपको 6 महीने के लिए वोडाफ़ोन की ओर से Zomato की गोल्ड मेम्बरशिप दी जा रही है। हालाँकि आपको बता देते हैं कि Vodafone RED पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआत Rs 399 से होती है, और यह Rs 2,999 तक जारी है लेकिन आपको Rs 499 और उसके ऊपर के सभी RED प्लान्स के साथ यह ऑफर मिल रहा है। 

गौरतलब हो कि, Vodafone Idea limited की ओर से आपको एक साल के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है, इसकी असल कीमत Rs 6000 के आसपास है। आपको बता देते हैं कि यह ऑफर आपको Red Prepaid प्लान्स के साथ मिलने वाला है, जिनकी शुरूआती कीमत Rs 499 है। इसके अलावागर आप Samsung Galaxy S10 को इस ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाने वाली है। यह ऑफर दोनों ही यानी Vodafone Red के नए और वर्तमान यूजर्स के लिए है। 

इसके अलावा आपको बता दें कि वोडाफोन प्रीपेड ग्राहकों के लिए 12 महीने यानी एक साल के लिए 2GB डाटा प्रतिदिन भी फ्री में दिया जा रहा है, और इसके लिए इन यूजर्स को किसी भी प्रकार का कोई भी रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है। हालाँकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को कोई भी एक सैमसंग गैलेक्सी S10 डिवाइस खरीदना होगा। सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के किसी एक डिवाइस को खरीदने पर आपको इस ऑफर का लाभ मिलने वाला है। 

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में वोडाफोन की ओर से अपने Rs 169 की कीमत में आने वाले प्लान में बदलाव किये हैं। इस प्लान में आपको आपको जहां मात्र 1GB ही डाटा मिल रहा था, वहां अब आपको बहुत अधिक डाटा मिल रहा है, इसके अलावा एयरटेल ने भी अपने इसी प्लान में कुछ ऐसे ही बदलाव किये हैं। ऐसा कुछ ऐसा भी कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए किया गया है। रिलायंस जियो के पास इसी कीमत के आसपास एक Rs 149 की कीमत में आने वाला प्लान है, जो आपको 28 दिनों के लिए 1.4GB  डाटा प्रतिदिन की दर से ऑफर कर रहा है, साथ ही इस प्लान में आपको उन लिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए ही 100 SMS प्रतिदिन की दर से भी मिल रहे हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Google Maps पर ऐसे करें घर का नाम और पता ऐड

Samsung ने पेश किए Galaxy Watch Active, Galaxy Fit और Galaxy Buds

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo