कंपनी ने कुछ 4 प्लान पेश किये हैं, जिनकी कीमत Rs. 11, Rs. 98, Rs. 178 और Rs. 425 रखी गई है.
अभी हाल ही में वोडाफोन ने दो नए प्लान पेश किये थे, अब कम्पनी ने 4 नए प्लान पेश किये हैं. इन प्लान्स को बिहार और झारखण्ड के यूजर्स के लिए पेश किया गया है. यह प्लान सिर्फ प्री-पेड ग्रहकों के लिए ही उपलब्ध है. कंपनी ने यह प्लान्स उन यूजर्स के लिए पेश किये हैं जो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिये वोडाफोन के नेटवर्क पर आना चाहते हैं.
इन यूजर्स के लिए कंपनी ने 4 नए प्लान पेश किये हैं. इनकी कीमत Rs. 11, Rs. 98, Rs. 178 और Rs. 425 रखी गई है.
प्लान में क्या है खास?
1. Rs 11 वाले प्लान के तहत 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही लोकल और STD 30 पैसे/ मिनट हो जाती है.
2. Rs 98 की कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसके तहत रोजाना 1GB 2G डाटा मिल रहा है.
3. Rs. 178 की कीमत वाले प्लान में यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वोइस कालिंग और हर दिन अनलिमिटेड 2G डाटा मिल रहा है, वो भी 28 दिनों के लिए.
4. Rs. 425 की कीमत वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन रखी गई है. इसके तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की सुविधा के साथ ही रोजाना अनलिमिटेड 2G डाटा मिल रहा है.