जो वोडाफोन ग्राहक 16 जुलाई से पहले ऑफर के लिए साइन अप कर लेंगे वो प्राइम डे में हिस्सा ले सकते हैं जो कि 16 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होकर 17 जुलाई की रात तक चलेगा। यह 36 घंटों की एक्सक्लूसिव सेल है।
Vodafone Makes Amazon Prime Membership Affordable for its Prepaid Users: वोडाफोन इंडिया ने नया यूथ ऑफर पेश किया है जिसके तहत अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप आधी कीमत में मिल रही है। इस ऑफर के तहत 18 से 24 उम्र के वोडाफोन प्रीपेड यूज़र्स केवल 499 रूपये में अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप का लाभ उठा सकते हैं। यह ध्यान देना होगा कि बिना किसी ऑफर के अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप के लिए 999 रूपये चार्ज देना होता है।
प्राइम मेम्बरशिप में वन-डे फ्री शिपिंग, सेम डे शिपिंग पर डिस्काउंट, प्राइम विडियो और प्राइम म्यूजिक का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप वोडाफोन यूज़र हैं और आपकी उम्र 18-24 वर्ष है और आप कम कीमत में अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप लेना चाहते हैं तो 499 रूपये की कीमत में इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको मायवोडाफोन ऐप पर जाना होगा। सर्विस खरीदने के बाद आपको अपने अमेज़न अकाउंट पर जाना होगा और इसके बाद प्राइम मेम्बरशिप एक्टिवेट हो जाएगी।
अमेज़न इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ़ प्राइम अक्षय साही ने कहा, “हम अमेज़न प्राइम को ग्राहकों के लिए और सुलभ बनाना चाहते हैं और वोडाफोन से साझेदारी करने के बाद यह सर्विस आधी कीमत में यूज़र्स को मिल रही हिया, जो कि युवा लोगों के लिए काफी किफायती है।
जो ग्राहक 16 जुलाई से पहले ऑफर के लिए साइन अप करते हैं वो अमेज़न की प्राइम डे सेल में भाग ले सकते हैं, इस सेल में प्राइम मेम्बर्स को ख़ास एक्सक्लूसिव लॉन्चेस, ब्लॉकबस्टर डील्स आदि पर बढ़िया ऑफर मिलेंगे।
जो वोडाफोन ग्राहक 16 जुलाई से पहले ऑफर के लिए साइन अप कर लेंगे वो प्राइम डे में हिस्सा ले सकते हैं जो कि 16 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होकर 17 जुलाई की रात तक चलेगा। यह 36 घंटों की एक्सक्लूसिव सेल है।