वोडाफोन ने चेन्नई में अपनी सुपरनेट 4G सेवा लॉन्च की

Updated on 14-Feb-2017
HIGHLIGHTS

इसके साथ ही कंपनी ने इस सर्किल के लिए Rs. 8 की कीमत का एक 30MB का डाटा पैक भी पेश किया है.

अपनी सेवा के क्षेत्र को बढ़ाने के प्रयास के तहत वोडाफोन ने एक नई सिटी में अपनी सुपरनेट 4G सेवा लॉन्च किया है. अब वोडाफोन ने अपने इस सेवा को चेन्नई में लॉन्च किया है. कंपनी अपनी इस सेवा को कोयंबटूर, तिरुपुर, मदुरै, तूतीकोरिन, तिरुचिरापल्ली, होसूर, सलेम, इरोड, पांडिचेरी ने पहले ही लॉन्च कर चुकी है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वोडाफोन ने इससे पहले अपनी सुपरनेट 4G सेवा को केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश पूर्व में लॉन्च किया था. इसके साथ ही कंपनी ने इस सर्किल के लिए Rs. 8 की कीमत का एक 30MB का डाटा पैक भी पेश किया है.

वैसे बता दें कि, रिलायंस जियो की 4G सेवा के आधिकारिक लॉन्च के बाद से अब तक भारत के टेलीकॉम बाज़ार में काफी धमाल मचा हुआ है. रिलायंस जियो की फ्री सेवाओं को टक्कर देने के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी बाज़ार में अपने यूजर्स को नए ऑफर दे रहे है. हालाँकि ऐसा करने के बावजूद भी रिलायंस जियो के साथ नए लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं.

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

Connect On :