वोडाफ़ोन आजकल रिलायंस जियो और अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने में लगा हुआ है, इस नए कदम से भी कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है।
वोडाफ़ोन ने एयरटेल और रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने दो नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने क्रमश: अपने Rs 549 और Rs 799 की कीमत में आने वाले दो प्रीपेड प्लान्स को पेश कर दिया है। कंपनी अपने Rs 549 वाले प्लान में लगभग 3.5GB 2G/3G/4G डाटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा Rs 799 वाले प्लान में आपको 4.5GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। अगर इसे जियो के प्लान से तुलना करके देखें तो जियो के Rs 799 वाले प्लान में आपको लगभग 0.5GB प्रतिदिन डाटा ज्यादा मिल रहा है। एयरटेल के पास भी ऐसे ही दो प्लान मौजूद हैं, जो समान कीमत में ही आते हैं। इनकी वैधता 28 दिन की है।
Rs 549 में आने वाला प्रीपेड प्लान
अगर हम Rs 549 में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 98GB डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहा है। इसकी डेली लिमिट की अगर बात करें तो यह लगभग 3.5GB डाटा बैठती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100 SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं।
Rs 799 में आने वाले प्रीपेड प्लान
इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। हालाँकि इस प्लान में आपको 4.5GB डाटा मिल रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको 126GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है, और इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से भी मिल रहे हैं।
वहीँ अगर जियो के Rs 799 में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसे 140GB डाटा के साथ लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि आपको इसमें 5GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। साथ भी इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 SMS भी मिल रहे हैं। इसके अलावा जियो के बंडल एप्स का एक्सेस भी आपको मिल रहा है।