Vodafone Prepaid यूजर्स के लिए धमाका, Amazon Prime Membership पर मिलेगी भारी छूट

Updated on 22-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Vodafone प्रीपेड यूजर्स को अब Amazon Prime membership पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है आइये जानते हैं, आखिर ऐसा कैसे हो सकता है और यूजर्स को यह ऑफर कैसे मिलेगा।

Vodafone की ओर से 18 साल से 24 साल के बीच के वर्ग में आने वाले युवाओं के लिए एक बेस्ट ऑफर आने वाला है। आपको बता दें कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। जहां एक ओर एयरटेल की ओर से Netflix को लेकर कुछ आकर्षक किया जा रहा है, वहीं फोन और आईडिया अमेज़न प्राइम को लेकर काफी संजीदा हैं। कैसा कि आप देखते हैं कि आजकल लगभग 18 साल से 24 साल के बीच की युवाओं के बीच अमेज़न प्राइम ज्यादा फेमस हो रहा है। इसी को देखते हुए वोडाफोन की ओर से अमेज़न प्राइम फॉर यूथ ऑफर को लॉन्च किया जाने वाला है। यह खासतौर पर युवाओं के लिए ही पेश किया गया जाने वाला ऑफर है। 

क्या है अमेज़न प्राइम फॉर यूथ ऑफर

आपको बता दें कि वोडाफोन की ओर से लॉन्च किए जाने वाले इस ऑफर के तहत 18 साल से 24 साल के बीच के युवाओं को अमेज़न प्राइम की मेम्बरशिप अब आधे दाम में मिलने वाली है। हालांकि, यहां एक बात यह भी ध्यान रखने वाली है कि यह ऑफर वोडाफोन के मात्र प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है, इस ऑफर को पोस्टपेड यूजर्स के लिए जारी नहीं किया जाएगा। 

आपको बता देते हैं कि वोडाफोन ने अपनी वेबसाइट पर भी लिखा है कि, “18-24 साल के युवाओं को जो वोडाफोन का प्रीपेड कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए अमेज़न प्राइम की मेम्बरशिप 50 फीसदी कम दाम में मिलने वाली है। हालांकि ऐसा नहीं है कि अगर पैसों में कमी की जा रही है तो आपको सेवाओं में भी कमी करके मिलने वाली है। आपको इस सब्सक्रिप्शन में अमेज़न म्यूजिक, और अमेज़न सेल्स का भी एक्सेस मिल रहा है।

इसके अलावा अमेज़न विडियो का भी एक्सेस आपको मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि वोडाफोन के पोस्टपेड ग्राहक Rs 399 या अधिक कीमत का प्लान लेकर फ्री अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। 

वाया:

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर

Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :