Vodafone Prepaid Plan इस कीमत में आपको दे रहा 1.4GB डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Vodafone के इस प्रीपेड प्लान में अब आपको मात्र कीमत Rs 396 में 1.4GB डेली डाटा के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और 69 दिनों की वैधता मिल रही है.
ख़ास बातें:
- वोडाफ़ोन की ओर से अपने कई प्लान्स में बदलाव किये जा रहे हैं
- वोडाफ़ोन की ओर से Rs 396 की कीमत में यह प्लान पेश किया गया है
- इस प्लान में आपको 1.4GB डाटा प्रतिदिन, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के मिल रही है
Vodafone अपने प्लान्स में काफी समय से बदलाव करता आ रहा है, यह कोई भी नई बात नहीं है. आपको बता दें कि अपने प्लान्स में कुछ न कुछ ट्विक कंपनी की ओर से निरंतर जारी हैं. हालाँकि अब कंपनी की ओर से अपने Rs 399 वाले प्लान में भी कुछ बदलाव किये गए हैं. इस बदलाव में इस प्लान में अब आपको कम डाटा मिल रहा है. हालाँकि वैधता को कुछ बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कंपनी की ओर से एक नए प्लान को भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत Rs 396 की है. इस वोडाफ़ोन प्रीपेड प्लान में आपको लगभग सब वैसा ही मिल रहा है, जैसा आपने Rs 399 वाले प्लान में देखा है.
आपको बता दें कि Rs 396 की कीमत में आने वाले वोडाफ़ोन के नए प्लान में आपको 1.4GB डेली डाटा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 SMS भी रोजाना की दर से 69 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है. इसके अलावा इस वोडाफ़ोन प्रीपेड प्लान के साथ आपको वोडाफोन प्ले का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है.
Rs 396 वाला वोडाफ़ोन प्रीपेड प्लान
अगर हम Rs 396 की कीमत में आने वाले वोडाफ़ोन के इस प्लान की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में वैसे तो आपको सब कुछ वैसा ही मिल रहा है, जैसा आपको Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान में मिल रहा है, हालाँकि अब इसकी वैधता को 70 दिनों से बढ़ाकर 84 दिन कर दिया गया है. इसके अलवा इस प्लान में आपको बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है. साथ ही आपको बता देते हैं कि आपको Rs 396 की कीमत में आने वाले प्लान में 1.4GB डाटा के साथ साथ 100SMS भी रोजाना मिल रहे हैं. साथ ही अगर हम वैधता की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको 69 दिनों की वैधता मिल रही है.
इतना ही नहीं इस प्लान में आपको मात्र इतना ही नहीं मिल रहा है. इसके अलावा भी आपके लिए इस प्लान में काफी कुछ है. आपको इस प्रीपेड वोडाफ़ोन प्लान के साथ वोडाफ़ोन प्ले का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है. जो लगभग 5000 से ज्यादा मूवी, 300+ के आसपास लाइव टीवी चैनल आपको ऑफर कर रहा है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, और इस प्लान के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
MWC 2019: 18000mAh बैटरी के साथ Energiser Power Max P18K Pop की घोषणा
Redmi Note 7 और Note 7 Pro भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,999 रूपये
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile