टेलीकॉम कंपनी वोडाफ़ोन ने मुंबई में अपनी 4G सेवा को पेश किया है. वोडाफोन 4G सेवा को मुंबई के मुख्य बिजनेस और रिहायशी इलाकों में धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जाएगा. यह सेवा मार्च महीने तक मुंबई के हर इलाके में बहाल कर दी जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन वोडाफोन उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन में FDD LTE बैंड 3 (1800GHz) नेटवर्क के लिए सपोर्ट मौजूद है, वे मुंबई में कंपनी की 4G सेवाओं का फायदा उठा पाएंगे.
आपको बता दें कि, वोडाफोन ने यह बताया कि 4जी यूज़र वोडाफोन प्ले सर्विस के जरिए तीन महीने के लिए सिनेमा, टेलीविजन और म्यूजिक मुफ्त इस्तेमाल कर पाएंगे. यूज़र को इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिए 4G सिम लेना होगा. 4G मोबाइल वाई-फाई भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसे एक वक्त पर 10 डिवाइस द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा.
जानकारी दे दें कि, लॉन्च इवेंट के मौके पर वोडाफोन के मुंबई सर्किल के बिजनेस हेड इशमीत सिंह ने कहा कि कंपनी अपनी 4G सेवा को मुंबई में लॉन्च करने को लेकर बेहद ही उत्साहित है. इसका फायदा लगभग 90 लाख उपभोक्ता उठा पाएंगे.
गौरतलब हो कि, कंपनी ने इस महीने ही दिल्ली-NCR में अपनी 4G सेवा शुरू की है. इससे पहले कोलकाता, केरल और कर्नाटक में उसकी 4G सेवा शुरू की जा चुकी है.
इसे भी देखें: फीकॉम एनर्जी E670 स्मार्टफोन पेश, 4G से लैस
इसे भी देखें: पैनासोनिक P66 मेगा स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 7,990