Vodafone ने दो नए प्रीपेड टैरिफ प्लान्स पेश कर दिए हैं। इन प्लान्स को कम्पनी ने 28 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया है और ये प्लान्स खासतौर से उन यूज़र्स के अधिक काम आएंगे जो इन्टरनेट से अधिक कॉल्स का उपयोग करते हैं। Vodafone के इन दो नए प्लान्स को क्रमश: Rs 99 और Rs 109 की कीमत में लॉन्च किया गया है। Rs 99 के रिचार्ज प्लान में वॉयस कॉल्स का लाभ मिल रहा है, वहीं बात करें Rs 109 के प्लान की तो यह प्लान लिमिटेड डाटा बेनिफिट, अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेज की सुविधा ऑफर करता है।
वोडाफोन के नए Rs 99 रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स मिल रही हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। Rs 109 के प्लान में Vodafone अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स के साथ 1GB 4G/3G डाटा ऑफर कर रहा है और इस प्लान की वैधता भी Vodafone ने 28 दिनों की सीमित की है।
Vodafone के Rs 99 के प्लान को टक्कर देने के लिए बाज़ार में रिलायंस जियो का Rs 99 का प्लान उपलब्ध है जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB डाटा और SMS बेनेफिट्स मिलते हैं, हालांकि इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
वोडाफोन और रिलायंस जियो के अलावा, BSNL भी Rs 99 की कीमत में प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर करता है, हालांकि मुंबई और दिल्ली सर्किल में इस अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। बात करें एयरटेल की तो कम्पनी अपने Rs 99 के प्लान में समान वॉयस बेनेफिट्स ऑफर करती है।
वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान्स भी पेश किए थे जो प्रतिदिन 4G डाटा की FUP लिमिट ऑफर करता है। Vodafone के इन प्लान्स में एक की कीमत Rs 511 रखी गई थी जो 2GB प्रतिदिन डाटा ऑफर करता है तथा दूसरे प्लान को Rs 569 की कीमत में लॉन्च किया गया था जो जिसमें प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।