तीन टेलिकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो, वोडाफोन आईडिया और भारती एयरटेल के बीच लगातार टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक दूसरे को मात देने के लिए नए कदम उठाते रहते हैं। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार वोडाफोन ने अपने प्रीपेड प्लान्स में इज़ाफा करते हुए दो नए प्लान्स को लॉन्च किया है जो Rs 205 और 225 की कीमत में आए हैं।
Vodafone New Rs 205 Plan
Vodafone का पहला नया प्रीपेड प्लान Rs 205 की कीमत में आता है जो कि एक बोनस कार्ड प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में टॉक टाइम का लाभ नहीं मिलता है लेकिन यह फ्री कॉल्स और डाटा ऑफर करता है। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 2GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स मिलती हैं। इसके अलावा पूरी वैधता के लिए यूज़र्स 600 फ्री SMS उपयोग कर सकते हैं और प्लान की वैधता 35 दिन रखी गई है। इसके अलवा यूज़र्स वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री लाइव टीवी, फ़िल्में आदि भी देख सकते हैं।
Vodafone New Rs 225 Plan
Rs 225 का नया प्रीपेड प्लान भी एक बोनस कार्ड ही है और इस रिचार्ज में भी पिछले रिचार्ज कीई तरह समान लाभ मिलता है। Rs 225 में आने वाले वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 48 दिन की है और रिचार्ज में कोई टॉक टाइम बेनिफिट नहीं मिलता है। Vodafone के इस रिचार्ज प्लान में फ्री लोकल, STD और रोमिंग कॉल मिलती है और साथ ही यूज़र्स पूरी अवधि के लिए 4GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। इस प्लान में भी यूज़र्स को कुल अवधि के लिए 600 SMS दिए जा रहे हैं और यूज़र्स Vodafone Play ऐप पर लाइव टीवी, फ़िल्में आदि का लाभ उठा सकते हैं।