Vodafone ने अपना एक नया लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया गया है, इस प्लान को कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान को वोडाफोन में Rs 599 की कीमत में लॉन्च किया गया है, और इस प्लान की वैधता 180 दिन की है, यानी आपको यह प्लान 6 महीने की वैधता के साथ पेश किया गया है।
इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको कोई भी FUP लिमिट नहीं है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको एक 1800 लोकल और नेशनल SMS मिल रहे हैं, इसका मतलब है कि आपको 180 दिनों के लिए 1800 SMS भी मिलने वाले हैं।
अगर हम टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि यह प्लान Rs 599 की कीमत में लॉन्च किया गया है, और इसमें आपको 6GB 3G/4G डाटा मिल रहा है। हालाँकि अगर आप इस डाटा को खर्च कर लेते हैं तो आपको बता देते है कि आपको 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से पैसा देना होगा, अर्थात् आप 6GB डाटा के बाद डाटा को अगर खर्च करते हैं तो आपको खर्चा करना होगा। यह प्लान ऐसा लग रहा है कि वोडाफोन का Rs 599 वाला प्लान एयरटेल के Rs 597 की कीमत में आने वाले प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है।
अभी हाल ही में वोडाफोन की ओर से एक अन्य प्लान भी लॉन्च किया गया था। ये नया प्लान है 229 रुपये में आता है। इस नए प्लान में यूज़र्स की ज़रुरत को देखते हुए कंपनी ने पूरा पैकेज उपलब्ध कराया है जिसमें डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग कॉल्स, SMS की सुविधा दी जा रही है।
यूज़र्स को इस प्लान के तहत रोज़ाना 2GB डाटा दिया जायेगा। इसके साथ ही UNLIMITED VOICE CALL के साथ यूज़र्स को रोज़ाना 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने प्लान में 2GB 4G/ 3G data का रोज़ाना डाटा भी शामिल किया है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल, STD और roaming calls की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रखी गयी है।
Telecom Talk की आती एक रिपोर्ट की मानें तो VODAFONE कंपनी ने अभी इस प्लान को कुछ लिमिटेड सर्किल में ही पेश किया है। इनमें Delhi NCR, Mumbai, और Rajasthan शामिल हैं। आपको बता दें कि वोडाफोन का एक प्लान 199 रुपये का भी है जिसमें कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और 1.5GB डाटा रोज़ाना ऑफर कर रही है। यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।