Vodafone ने दो नए prepaid plans की घोषणा की है जो Rs 558 और Rs 398 के दाम में आते हैं। ये नए प्लान्स वोडाफोन द्वारा Rs 997 के प्लान के बाद आए हैं जिसकी अवधि 180 दिन की रखी गई है। लेटेस्ट वोडाफोन प्रीपेड प्लान में हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS के लाभ के साथ आता है।
Vodafone Rs 558 प्लान के लाभ
Rs 558 के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा और एक साल के लिए Rs 999 की कीमत का Zee5 का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रैत्दीन 100 SMS और Rs 499 के प्लान में वोडाफोन प्ले का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की अवधि 56 दिन की है।
Vodafone Rs 398 प्लान के लाभ
बात करें Rs 398 के प्रीपेड प्लान की तो इसमें भी यूज़र्स को हर रोज़ 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में की अवधि 28 दिन की है।DreamDTH की रिपोर्ट के हवाले से ये प्लान मुंबई और मध्य प्रदेश सर्किल में उपलब्ध है।
Vodafone लॉन्ग-टर्म प्लान्स
Vodafone इस समय Rs 1,499 और Rs 2,399 के दो लम्बी अवधि वाले प्लान्स पेश कर रहा है। Rs 1,499 के plan में 12 महीने के लिए 24GB डाटा मिलता है और साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 3,600 SMS मिलते हैं। वहीं बात करें Rs 2,399 के प्लान की तो आप प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और हर रोज़ 100SMS का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की अवधि भी 365 दिनों की है।