टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने अपने Rs 255 में आने वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव कर दिए हैं और इस प्लान में अब यूज़र्स को और भी अधिक डाटा मिलने वाला है। Vodafone अपने Rs 255 के प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर करता था लेकिन अब इस प्लान में हर रोज़ 2.5GB डाटा दिया जाएगा और इसके अलावा यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। यानी कि प्लान में यूज़र्स को हर रोज़ अतिरिक्त 500MB 4G/ 3G डाटा मिलेगा। प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
कॉल्स और SMS लाभ को हटाकर यूज़र्स को वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है जिसके ज़रिए यूज़र्स लाइव टीवी, फ़िल्में और 10,000 से अधिक शोज़ देख सकते हैं।
Vodafone के Rs 255 वाले प्रीपेड प्लान की टक्कर एयरटेल के Rs 299 और रिलायंस जियो के Rs 198 वाले प्लान से है। एयरटेल के इस प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और साथ ही यूज़र्स को 28 दिन की वैधता के लिए अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप का लाभ भी मिलता है।
बात करें जियो के Rs 198 के प्लान की तो इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्लान की वैधता 28 दिनों की है।