Vodafone इंडिया अपने प्रीपेड प्लान्स में कई बदलाव तो कर ही रही है और साथ ही नए प्लान्स को भी पेश करने में पीछे नहीं है। अब वोडाफ़ोन टेलिकॉम कम्पनी ने एक नया Prepaid प्लान लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत Rs 139 है। वोडाफोन के इस प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को वॉयस और डाटा बेनेफिट्स का लाभ मिल रहा है और प्लान की अवधि 28 दिनों की है।
वोडाफोन के इस प्लान में आपको डाटा बेनेफिट्स के अलावा, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स भी मिल रही हैं। प्लान में यूज़र्स को नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिल रहा है और अगर बात करें डाटा की तो यूज़र्स 5GB 2G/3G/4G डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
डाटा ख़त्म होने के बाद सब्सक्राइबर्स 50p/MB की दर से हाई-स्पीड इन्टरनेट यूज़ कर पाएंगे। Telecom Talk की रिपोर्ट के हवाले से ख़बर सामने आई है कि यह एक ओपन मार्केट प्लान है लेकिन कुछ सर्किल्स में चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
इस कीमत में वोडाफोन के कई अन्य प्लान्स भी मौजूद हैं जो इस श्रेणी में आते हैं। इन प्लान्स में यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल, नेशनल कॉल्स ऑफर की जाती हैं और प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इन प्लान्स में Rs 129 और Rs 169 के प्लान्स मौजूद हैं जो 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। Rs 129 के प्लान में यूज़र्स को 2GB डाटा मिलता है तो वहीं Rs 169 के प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है।
Vodafone की ओर से हाल ही में एक नया Rs 999 की कीमत में आने वाला प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। हालाँकि इतना ही नहीं Rs 999 वाले वोडाफोन रिचार्ज प्लान में आपको 12GB डाटा पूरी वैधता यानी 365 दिनों के लिए मिल रहा है, इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग जिसमें रोमिंग भी शामिल है, मिल रही है। प्लान में आपको 100SMS भी प्रतिदिन इस प्लान में मिल रहे हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!