वोडाफोन इंडिया ने अपना नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है जिसकी कीमत Rs 1,499 रखी गई है। इस प्लान को कम्पनी ने 365 दिन की वैधता के साथ लॉन्च किया है और इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग और प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है। प्लान के तहत यूज़र्स को प्रतिदिन 100 SMS भी मिल रहे हैं। डाटा लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को प्रति MB 50 पैसा चार्ज देना होगा।
Vodafone का यह प्लान रिलायंस जियो के Rs 1,699 प्लान को टक्कर देगा। जियो के इस प्लान में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स और प्रतिदिन 100 लोकल और नेशनल SMS मिलते हैं। इस प्लान में कॉल्स के लिए कोई FUP लिमिट भी शामिल नहीं है। जियो के इस प्लान में JioTV, JioMovies, JioSaavn म्यूजिक और कई एप्प्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है। डाटा की बात करें तो यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिल रहा है। डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इन्टरनेट स्पीड 64Kbps हो जाती है।
दिसम्बर 2018 में एयरटेल ने अपने Rs 448 प्लान में बदलाव किए थे और डाटा बेनिफिट को प्रतिदिन 1.4GB के बजाए 1.5GB कर दिया था और इस प्लान में डाटा के अलावा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है। इसी दौरान आईडिया ने भी अपने Rs 392 वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। आईडिया के इस प्लान में अब यूज़र्स को प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिल रहा है और इसकी वैधता 54 दिन से बढ़ा कर 60 दिन कर दी गई है। इस रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं।