Vodafone हो या अन्य बड़ी टेलिकॉम कम्पनियां जैसे एयरटेल, रिलायंस जियो सभी अपने यूज़र्स को बनाए रखने के लिए नए-नए प्लान्स पेश कर रही हैं। वोडाफोन ने एक नए रिचार्ज प्लान की घोषणा कर दी है जो Rs 229 की कीमत में आया है। यह नया प्रीपेड रिचार्ज डाटा और कॉल्स बेनिफिट ऑफर करता है। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स मिलती हैं और प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Vodafone के Rs 229 प्लान के लाभ
प्रतिदिन 2GB डाटा,
अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स
प्लान की वैधता 28 दिन
हर रोज़ 100 SMS
वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन
डाटा बेनिफिट के अलावा यूज़र्स हर रोज़ 100 SMS का उपयोग भी कर सकते हैं। वोडाफोन सब्सक्राइबर्स इस रिचार्ज प्लान के तहत वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री लाइव टीवी, फ़िल्में आदि भी देख सकते हैं। Rs 229 के इस प्लान से पहले यूज़र्स को यही समान लाभ Rs 255 के प्रीपेड प्लान में मिलते थे। हालांकि, अब Rs 255 की कीमत में कोई प्लान उपलब्ध नहीं है और इस प्लान की जगह Rs 229 के सस्ते प्लान ने ली है।
इसी बीच, वोडाफोन ने Rs 20 की श्रेणी में भी एक प्लान उतारा है। Rs 16 के फिल्मी प्लान में 1GB 3G या 4G डाटा मिलता है। जैसा कि इस प्लान के नाम से ही पता चलता है यह प्लान खासतौर से उन यूज़र्स के लिए हिया जो ऑनलाइन फ़िल्में या शोज़ देखना पसंद करते हैं। Rs 16 के प्लान में कोई कॉल या SMS का बेनिफिट नहीं शामिल है। वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 24 घंटों की है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।