टेलिकॉम ऑपरेटर्स के बीच डाटा टैरिफ की लड़ाई रुकती नहीं दिख रही है। लेटेस्ट ट्रेंड एनुअल प्लान्स का बना हुआ है। एयरटेल और बीएसएनएल के अलावा वोडाफोन ने भी कुछ समय पहले अपना दूसरा एनुअल प्लान पेश कर दिया है। कम्पनी ने Rs 1,699 रूपये की किम्त्में नया एनुअल प्लान पेश किया है। यह वार्षिक प्लान एयरटेल और रेलैंस जियो के वार्षिक प्लान्स को टक्कर देता है।
वोडाफोन के Rs 1,699 रूपये के प्लान में वोडाफोन अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स ऑफर करता है जिसमें कोई FUP लिमिट शामिल नहीं है। इसका मतलब है इस प्लान के अन्दर वोडाफोन यूज़र्स को प्रतिदिन 250 मिनट्स की लिमिट को ध्यान में रखते हुए कॉलिंग नहीं करनी होगी। इसके अलावा, यूज़र्स को इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS और 1GB डाटा मिलता है। एक दिन की डाटा लिमिट पूरी होने के बाद प्रति MB 50 पैसे चार्ज देना होगा। यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है और साथ ही यूज़र्स को वोडाफोन प्ले का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है जिससे यूज़र्स टीवी शो और फ़िल्में देख सकते हैं।
वोडाफोन के इस प्लान की टक्कर एयरटेल और रिलायंस जियो के Rs 1,699 वाले प्लान्स से होगी। एयरटेल के इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है।
रिलायंस जियो के Rs 1,699 वाले प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। जियो यूज़र्स प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की वैधता भी 365 दिनों की है। इस प्लान में जियो यूज़र्स को जियो के कई एप्प्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा आदि का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
हाल ही में वोडाफोन ने अपना Rs 1,499 वाला प्लान भी पेश किया था जिसकी वैधता 365 दिनों की थी। इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।