भारती एयरटेल के बाद अब UK बेस्ड सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन ने अपना नया Rs 169 का ओपन मार्केट प्लान पेश कर दिया है। एयरटेल के Rs 169 प्लान की तरह वोडाफोन के इस प्लान में भी समान लाभ मिलता है। Vodafone के Rs 169 प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की रखी गई है। यह प्लान वोडाफोन के सभी प्रीपेड युज़र्स के लिए है। Vodafone Idea ने हाल ही में अपनी मिनिमम रिचार्ज स्कीम की घोषणा की थी, जिसके अंतर्गत यूज़र्स को हर 28 दिन में रिचार्ज करना होगा। अन्यथा टेलिकॉम कम्पनी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा बंद कर देगी।
वोडाफोन के इस प्लान में अनलिमिटेड विडियो कॉलिंग तो मिल रही है लेकिन इसमें एक लिमिट शामिल है। इस प्लान के तहत आप प्रतिदिन 250 मिनट्स और प्रति सप्ताह 1000 मिनट्स का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान के अंतर्गत यूज़र्स पूरी वैधता के दौरान 100 युनीक नंबर्स पर ही कॉल्स कर सकते हैं।
बात करें इस प्लान में मिलने वाले डाटा बेनिफिट की तो आपको 28 दिनों की वैधता के लिए 1GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा यूज़र्स को प्रतिदिन 100 SMS भी मिल रहे हैं। वोडाफोन पहले अपने Rs 159 के प्रीपेड प्लान में ये ऑफर्स देता था जिसे अब बदलकर Rs 169 कर दिया गया है। यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है और सभी सर्किल्स में उपलब्ध है।
अगर वोडाफोन के Rs 169 वाले प्रीपेड प्लान के आसपास आने वाले जियो के Rs 149 प्लान की चर्चा करें तो यह प्लान 2018 की शुरुआत से ही बेस्ट-प्रीपेड प्लान्स में से एक है जो Rs 150 की श्रेणी में आते हैं। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 1GB 4G डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
वोडाफोन के प्लान की तरह एयरटेल के Rs 169 प्लान में भी समान बेनेफिट्स मिल रहे हैं। एयरटेल के इस प्लान में 1GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।