Vodafone ने Jio को टक्कर देने के लिए दो नए किफायती प्रीपेड प्लान्स पेश किये हैं। ये दोनों नए प्लान्स Rs 569 और Rs 511 की कीमत में उपलब्ध हैं जिनमें क्रमश: प्रतिदिन 3GB और 2GB डाटा मिल रहा है और इन प्लान्स की वैधता 84 दिनों की है। इन प्लान्स के ज़रिए कंपनी ने प्रति GB Rs 2.25 रूपये की गिरावट की है जिससे कंपनी लम्बे समय में Reliance Jio को पीछे छोड़ पाई है। अभी ये प्लान्स कुछ सर्कल्स में उपलब्ध हैं लेकिन जल्द ही इन्हें पूरे भारत में पेश किया जा सकता है।
Rs 569 के नए प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन हाई स्पीड 3GB 3G/4G डाटा मिल रहा है और इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और SMS सर्विस भी शामिल है। यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट्स वॉइस कॉल्स और प्रतिसप्ताह 1000 मिनट्स वॉइस कॉल्स कर सकते हैं, तथा प्रतिदिन 100 SMS भेज सकते हैं।
Rs 511 के प्लान में प्रतिदिन 2GB 4G/3G डाटा मिल रहा है। इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 100 SMS ऑफर कर रहा है। यह प्लान भी 84 दिनों के लिए मान्य है। इस प्लान में यूज़र्स को कुल 168GB डाटा मिल रहा है।
Vodafone के दो मौजूदा प्लान्स Rs 549 और Rs 509 में भी लगभग समान बेनेफिट्स मिलते हैं। अगर Rs 549 के प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 3.5GB डाटा मिलता है लेकिन इसकी वैधता 28 दिनों की है, वहीं Rs 509 के प्लान में प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिलता है जिसकी विद्या 90 दिनों की है।
दुर्भाग्य से Vodafone के Rs 569 और Rs 511 प्रीपेड प्लान्स अभी कुछ सर्कल्स में ही उपलब्ध हैं। वर्तमान में कोई भी भारतीय टेलिकॉम कंपनी 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डाटा ऑफर नहीं कर रही है।